22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बड़कागांव : विसर्जन जुलूस में झूमते रहे विद्यार्थी, मां सरस्‍वती को दी गयी विदाई

संजय सागर, बड़कागांव बड़कागांव प्रखंड में माता सरस्वती की विदाई देने के लिए विभिन्न कॉलेजों स्कूलों एवं क्लबों द्वारा विसर्जन जुलूस निकाला गया. जुलूस जय मां शारदे विद्या भर दे, सरस्वती माता की, हंस वाहनी की जय आदि नारों से गुंजता रहा. विभिन्न स्कूलों व कॉलेजों व क्लब के प्रधान जुलूस की अगुवाइ कर रहे […]

संजय सागर, बड़कागांव

बड़कागांव प्रखंड में माता सरस्वती की विदाई देने के लिए विभिन्न कॉलेजों स्कूलों एवं क्लबों द्वारा विसर्जन जुलूस निकाला गया. जुलूस जय मां शारदे विद्या भर दे, सरस्वती माता की, हंस वाहनी की जय आदि नारों से गुंजता रहा. विभिन्न स्कूलों व कॉलेजों व क्लब के प्रधान जुलूस की अगुवाइ कर रहे थे. इसके पहले माता सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष हवन किया गया. इसमें विद्यार्थियों, शिक्षक-शिक्षिकाओं व अन्य लोगों ने भाग लिया.

उसके बाद शिक्षक व विद्यार्थी रंग अबीर माता सरस्वती के चरणों में चढ़ाकर एक दूसरे को लगाया. विद्यार्थी शिक्षकों से पैर छूकर आशीर्वाद ले रहे थे. सेल्फी ले रहे थे. जुलूस प्रतिमा के पीछे-पीछे डीजे साउंड के साथ नाचते-झूमते आगे बढ़ रहे थे. इंदिरा गांधी मेमोरियल कॉलेज में जुलूस का नेतृत्व प्रबंधन समिति के अध्यक्ष मोहम्मद इम्तियाज, सचिव दीपक विश्वकर्मा, प्रकाश महतो, उप प्राचार्य रेखा सोनी, किरण कुमार, वीरेंद्र कुमार, तारणी प्रसाद चौरसिया, धर्मनाथ कुमार, लोकन महतो कर रहे थे.

आदर्श मध्य विद्यालय में प्राचार्य अशोक कुमार, अध्यक्ष किरण कुमार, शिक्षक चेतलाल राम के अलावा मॉडर्न पब्लिक हाई स्कूल, प्लस टू हाई स्कूल, कर्णपुरा कॉलेज, झारखंड कॉलेज, कोटलिया महिला कॉलेज, डॉ राजेंद्र प्रसाद इंटर कॉलेज, संगम पब्लिक स्कूल, गुरुदयाल महतो बालिका उच्च विद्यालय, राजकीय कन्या मध्य विद्यालय, बीएम मेमोरियल स्कूल, उत्क्रमित मध्य विद्यालय, नेशनल पब्लिक स्कूल, हरली हाई स्कूल, बादम नापो, नया टांड़, विश्रामपुर, तलसवार, सिन्दूवारी, सोनबरसा, काडतरी, पंकरी बरवाडी, महुंगाई, डोका टांड़ आदि गांवों में विसर्जन के लिए जुलूस निकाला गया.

बड़कागांव के रामसागर तालाब में विभिन्न स्कूलों व कॉलेजों द्वारा प्रतिमा का विसर्जन किया गया. अन्य क्लबों द्वारा विभिन्न जलाशयों में प्रतिमा का विसर्जन किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें