छह आंगनबाड़ी सेविकाओं और 11 सहायिकाओं का चयन 17 फरवरी से

हजारीबाग : जिले में छह आंगनबाड़ी सेविका और 11 सहायिकाओं का चयन फरवरी में होगा. इसमें हजारीबाग शहरी क्षेत्र, केरेडारी, सदर, चौपारण, कटकमसांडी, विष्णुगढ़, बरकट्ठा, डाडी, इचाक बाल विकास परियोजना के आंगनबाड़ी केंद्र शामिल हैं. चयन प्रक्रिया 17 फरवरी से शुरू होगी. इसके लिए विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों लिए आमसभा का समय निर्धारित किया गया है.... […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 1, 2020 12:47 AM

हजारीबाग : जिले में छह आंगनबाड़ी सेविका और 11 सहायिकाओं का चयन फरवरी में होगा. इसमें हजारीबाग शहरी क्षेत्र, केरेडारी, सदर, चौपारण, कटकमसांडी, विष्णुगढ़, बरकट्ठा, डाडी, इचाक बाल विकास परियोजना के आंगनबाड़ी केंद्र शामिल हैं. चयन प्रक्रिया 17 फरवरी से शुरू होगी. इसके लिए विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों लिए आमसभा का समय निर्धारित किया गया है.

क्या कहती हैं पदाधिकारी: जिला समाज कल्याण पदाधिकारी शिप्रा सिन्हा ने कहा कि आमसभा को लेकर सभी संबंधित क्षेत्र के पंचायत भवनों में इसकी सूचना चिपकायी जायेगी. चयन प्रक्रिया में बाल विकास परियोजना के पदाधिकारी अनिवार्य रूप से उपस्थित होंगे. निष्पक्ष चयन के लिए आमसभा स्थल की वीडिओग्राफी होगी. इसके लिए पदाधिकारियों को भी निर्देश दिया गया है.