22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

21 दिन से धरना पर बैठे हैं भू रैयत, प्रभा एनर्जी लिमिटेड के कार्य को रोका

संजय सागर, बड़कागांव बडकागांव थाना क्षेत्र के हरली पंचायत अंतर्गत हाई स्कूल के समीप वेल नंबर 57 में पिछले 21 दिनों से भू-रैयत धरने पर बैठे हैं. रैयातों का कहना है कि प्रभा एनर्जी लिमिटेड अधिकारियों द्वारा मौखिक रूप से हम लोगों को जमीन के बदले पानी और नाइट गार्ड का काम देने की बात […]

संजय सागर, बड़कागांव

बडकागांव थाना क्षेत्र के हरली पंचायत अंतर्गत हाई स्कूल के समीप वेल नंबर 57 में पिछले 21 दिनों से भू-रैयत धरने पर बैठे हैं. रैयातों का कहना है कि प्रभा एनर्जी लिमिटेड अधिकारियों द्वारा मौखिक रूप से हम लोगों को जमीन के बदले पानी और नाइट गार्ड का काम देने की बात कही गयी थी. लेकिन कंपनी के ठेकेदार उत्सव इंटरप्राइजेज के प्रोपराइटर जय दुर्गा पाठक द्वारा भू रैयतो को काम तो दिया नहीं गया, बल्कि रंगदारी का मामला दर्ज कर उन्हें डराया धमकाया जा रहा है.

इस संबंध में भू रैयतों कहना है कि जब प्रभा एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड द्वारा किसानों की जमीन ली जा रही थी. उस समय कंपनी के अधिकारी मौखिक तौर पर जमीन दाता को पानी व गार्ड बहाली करने के साथ-साथ तीन वर्षों का एक साथ मुआवजा देने के बात कहीं गयी थी. भू-रैयतों द्वारा कंपनी को आज से लगभग एक वर्ष पूर्व सहमति पत्र दिया गया था. जमीन के बदले मात्र एक वर्ष का भुगतान किया गया. कार्य हमें देना था उसे ना देकर बाहरी ठेकेदार को कार्य दिया गया. जिससे हम ठगा महसूस कर रहे हैं.

इस संबंध में उपायुक्त हजारीबाग, मुख्यमंत्री झारखंड सरकार, विधायक बड़कागांव, अनुमंडल पदाधिकारी हजारीबाग, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बड़कागांव, अंचल अधिकारी बड़कागांव, थाना प्रभारी बड़कागांव को आवेदन देकर मांग की है कि हमें कंपनी में सक्षम कार्य दिया जाए और 30 वर्षों का इकरारनामा ना हो इसके लिए भू-रैयत 21 दिनों से धरना पर बैठे हैं.

कंपनी का कार्य ठप है. दूसरी ओर उत्सव इंटरप्राइजेज के मालिक ने बड़कागांव थाना में कांड संख्या 25/ 2000 धारा 385 387 34 भादवी के तहत हरली पंचायत समिति सदस्य उपेंद्र कुमार एवं संतोष कुमार के अलावा अन्य लोगों पर रंगदारी मांगने का आरोप लगाया है. जबकि ग्रामीणों का कहना है कि उक्त कार्य भू-रैयत को देनी थी. उसे ना देकर ठेकेदार को दिया गया है. इसका विरोध करने पर हमें झूठे मुकदमे में फंसाया जा रहा है.

दूसरी ओर 17 नवंबर 2019 को यूएस इंटरप्राइजेज द्वारा बड़कागांव थाना में जान से मारने की धमकी देने संबंधी आवेदन दिया गया था. जिसमें वेल संख्या 59 आईटीआई कॉलेज एनटीपीसी के समीप रोड एवं वेल साइड का जोरों से काम चल रहा था. अचानक इनोवा गाड़ी से कुछ लोग आये और दोनों को धमकी देते हुए कहा कि प्रभा एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड में 50 लाख रुपये का बैंक गारंटी फंसा हुआ है, तुम लोग 50 लाख रुपये वापस कर दो या काम छोड़ दो नहीं तो तुम लोगों के पूरे परिवार की हत्या करवा देंगे का आरोप लगाया गया था.

लेकिन इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई. उल्टे उत्सव इंटरप्राइजेज के द्वारा इन दोनों पर मामला दर्ज कराया गया है. इस तरह से कंपनी भू-रैयतों पर बराबर दबाव बना रही है. धरना पर बैठे झानो देवी, खंटी देवी, सारे देवी, शालिनी देवी, फनी देवी, इंद्री देवी, सावित्री देवी, बंदिनी देवी, लीलावती देवी, लीला कुमारी, अवंती देवी, अनिता कुमारी, पार्वती कुशवाहा, रिंकी कुमारी, गुड़िया देवी, संपत्ति महतो, गणेश महतो, गणपति महतो, निर्मला देवी, फागुन महतो, मुकेश महतो, समुंदर महतो, मोहन महतो, हुलास महतो, परमेश्वर महतो, शंकर महतो, सदुम महतो, आदि लोगों ने अपनी जमीन दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें