अपराधियों ने हत्या कर शव को फेंका
मजदूर पिता का इकलौता चिराग था विनोद... हजारीबाग : सरस्वती पूजा देखने घर से निकले युवक का शव दो दिन बाद शनिवार को शहर के हुरहुरू बाबा पथ मुहल्ला में मिला. युवक की शिनाख्त कोर्रा जबरा निवासी विनोद कुमार (पिता-होरिल राम) के रूप में की गयी. वह माता-पिता के साथ हुरहुरू मुहल्ला में किराये के […]
मजदूर पिता का इकलौता चिराग था विनोद
हजारीबाग : सरस्वती पूजा देखने घर से निकले युवक का शव दो दिन बाद शनिवार को शहर के हुरहुरू बाबा पथ मुहल्ला में मिला. युवक की शिनाख्त कोर्रा जबरा निवासी विनोद कुमार (पिता-होरिल राम) के रूप में की गयी.
वह माता-पिता के साथ हुरहुरू मुहल्ला में किराये के मकान में रहता था और घर का इकलौता पुत्र था. मुहल्ले के लोगों की सूचना के बाद पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. इधर, पुत्र का शव मिलने की सूचना के बाद परिजन अस्पताल पहुंचे. घटना के बाद इलाके के लोग सकते में हैं. विनोद का पिता मजदूरी का काम करता है.
पिता होरिल राम के अनुसार उनका पुत्र 29 फरवरी की शाम करीब तीन बजे घर से सरस्वती पूजा देखने की बात कह निकला था, लेकिन दो दिनों से घर नहीं लौटा. गत 29 जनवरी को विनोद को किसी ने फोन कर बुलाया था. वहीं थाना प्रभारी सत्येंद्र सिंह ने बताया कि विनोद कुमार की हत्या के मामले में पुलिस जांच में जुट गयी है. मृतक को मोबाइल पर फोन कर किसने बुलाया, पुलिस उसकी तलाश कर रही है.
