सजल मुखर्जी बने बंगाली समिति के अध्यक्ष

हजारीबाग : झारखंड बंगाली समिति हजारीबाग शाखा की वार्षिक आमसभा यदुनाथ बालिका उच्च विद्यालय प्रांगण में हुई. इसकी अध्यक्षता अध्यक्ष डॉ सजल मुखर्जी ने की. सभा में गत वर्ष के आय-व्यय का ब्योरा रखा गया. अगले वित्तीय वर्ष के लिए विभिन्न पदों के लिए पदाधिकारियों का चुनाव किया गया. अध्यक्ष डॉ सजल मुखर्जी को चुना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 3, 2020 12:46 AM

हजारीबाग : झारखंड बंगाली समिति हजारीबाग शाखा की वार्षिक आमसभा यदुनाथ बालिका उच्च विद्यालय प्रांगण में हुई. इसकी अध्यक्षता अध्यक्ष डॉ सजल मुखर्जी ने की.

सभा में गत वर्ष के आय-व्यय का ब्योरा रखा गया. अगले वित्तीय वर्ष के लिए विभिन्न पदों के लिए पदाधिकारियों का चुनाव किया गया. अध्यक्ष डॉ सजल मुखर्जी को चुना गया. उपाध्यक्ष रंजीत चटर्जी, डॉ संदीप मुखर्जी, अजीत बनर्जी, समीर मुखर्जी, शाखा सचिव चिन्मय कुमार सरकार, युग्म सचिव उज्ज्वल आयकत, आशीष चौधरी, उप-सचिव दीपक घोष, राजा कुशारी, कोषाध्यक्ष तिलक राय, युग्म कोषाध्यक्ष इंद्रनील सरकार, ऑडिटर मनोज सेन को बनाया गया.

कार्यकारिणी सदस्य में प्रीतम चक्रवर्ती, विश्वजीत धर, दिलीप गुप्ता, रथिन मुखर्जी, अरविंद चौधरी, चंदन मुखर्जी, नीलमणि मुखर्जी, तपन सरकार, सुकल्याण मोइत्रा, रूपा चटर्जी, राण कुशारी, सागरमय सरकार, विकास चौधरी, सुतनु राय शामिल हैं.

Next Article

Exit mobile version