रुपये की चोरी करने में विफल रहे अपराधी, एक गिरफ्तार

कटकमसांडी : हजारीबाग जिले के कटकमदाग थाना क्षेत्र के खपरियावां स्थित बैंक ऑफ इंडिया शाखा में शनिवार की रात सेंधमारी कर अपराधियों ने चोरी का प्रयास किया. घटना को लेकर रविवार को कटकमदाग पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया है. आरोपी का नाम खपरियावां गांव निवासी नीरज साव है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 3, 2020 12:47 AM

कटकमसांडी : हजारीबाग जिले के कटकमदाग थाना क्षेत्र के खपरियावां स्थित बैंक ऑफ इंडिया शाखा में शनिवार की रात सेंधमारी कर अपराधियों ने चोरी का प्रयास किया. घटना को लेकर रविवार को कटकमदाग पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया है. आरोपी का नाम खपरियावां गांव निवासी नीरज साव है.

कैसे घटी घटना
जिस घर में बैंक की शाखा है, उस घर के मालिक सचिन राम ने बताया कि रविवार की सुबह करीब आठ बजे किरायेदार टेंट हाउस का स्टॉप बबलू कुमार छत पर सामान लाने गया था. उसने बैंक के पीछे की दीवार को तीन स्थानों पर टूटा देखा. इसकी जानकारी उसने घर मालिक को दी. इसके बाद बैंक मैनेजर सुनीता कुमारी आइन और कटकमदाग थाना प्रभारी गौतम कुमार को सूचना दी गयी.
जानकारी मिलते ही बड़कागांव एसडीपीओ भूपेंद्र रावत, कटकमदाग थाना प्रभारी दल-बल के साथ पहुंचे और जांच की. इस दौरान सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया, जिसमें एक युवक का चेहरा सामने आया. इसके बाद पुलिस उसे गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार युवक उसी बिल्डिंग के टेंट हाउस में मजदूरी का काम करता था. घटना के बाद खपरियांवा पंचायत मुखिया मंजू मिश्रा, समाजसेवी राम किशोर सावंत से भी पुलिस ने पूछताछ की. बीओआइ की शाखा प्रबंधक सुनीता कुमारी आइन ने बताया कि बैंक में चोरी का प्रयास किया गया, लेकिन बैंक का सारा रुपया सुरक्षित है.

Next Article

Exit mobile version