पुलिस प्रशासन की बैठक, अवैध कारोबार पर लगेगी रोक, नो इंट्री का सख्ती से होगा पालन
संजय सागर, बड़कागांव बड़कागांव एसडीपीओ भूपेंद्र प्रसाद राउत द्वारा अपने कार्यालय में अपराधिक एवं अवैध कारोबारी को लेकर सभी थाना प्रभारियों के साथ बैठक कर कई दिशा निर्देश दिये. बैठक में एसडीपीओ राउत ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जो भी लंबित मामले हैं, उन मामलों पर अति शीघ्र वारंट, कुर्की […]
संजय सागर, बड़कागांव
बड़कागांव एसडीपीओ भूपेंद्र प्रसाद राउत द्वारा अपने कार्यालय में अपराधिक एवं अवैध कारोबारी को लेकर सभी थाना प्रभारियों के साथ बैठक कर कई दिशा निर्देश दिये. बैठक में एसडीपीओ राउत ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जो भी लंबित मामले हैं, उन मामलों पर अति शीघ्र वारंट, कुर्की तामिला कर दर्ज केसों को निष्पादन करें. अपने-अपने क्षेत्र के सभी अवैध कारोबारी कोयला खनन, शराब उत्पादन, क्रेशर संचालन सहित अन्य कार्यों पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाएं.
उन्होंने कहा कि सभी विभागों को इसके लिए पत्र लिखकर कार्रवाई करने का भी निर्देश जारी किया जायेगा. श्री राउत ने आगे कहा कि अपराधियों की धरपकड़ सघन छापामारी कर जल्द से जल्द की जाए. क्षेत्र में नक्सली गतिविधि पर भी पैनी नजर रखी जाए. आने वाले पर्व त्यौहार को लेकर सभी थाना प्रभारी अपने-अपने क्षेत्र में विधि व्यवस्था को सुदृढ़ करें.
नो एंट्री का उल्लंघन करने वालों पर होगी कार्रवाई
एसडीपीओ राउत ने बड़कागांव थाना प्रभारी स्वप्न कुमार महतो को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि बड़कागांव मुख्य बाजार एवं चौक से दिन के समय हर हाल में बड़े वाहनों का आवागमन नो एंट्री के समय बंद होना चाहिए. साथ ही साथ मालवाहक बड़े वाहनों का भी दिन में परिचालन ठप होना चाहिए. बैठक में बड़कागांव सर्किल इंस्पेक्टर धर्मेंद्र कुमार मिश्रा, बड़कागांव थाना प्रभारी स्वप्न कुमार महतो, केरेडारी थाना प्रभारी बमबम कुमार, उरीमारी थाना प्रभारी इसरार अहमद, डाडीकला थाना प्रभारी धनंजय सिंह, कटकमदाग थाना प्रभारी गौतम कुमार, गिद्दी थाना प्रभारी, राजकुमार साव एवं एसडीपीओ रीडर संजय कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे.