हजारीबाग में महात्मा गांधी की प्रतिमा को किया क्षतिग्रस्त, लोगों में आक्रोश
हजारीबाग : झारखंड की राजधानी रांची से करीब 90 किलोमीटर दूर स्थित हजारीबाग शहर में महात्मा गांधी की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया गया है. शहर के कुम्हार टोली पार नाला वार्ड नंबर 24 में महात्मा गांधी के स्मारक स्थल पर बापू की यह प्रतिमा लगी थी, जिसे शरारती तत्वों ने तोड़ दिया है. इससे […]
हजारीबाग : झारखंड की राजधानी रांची से करीब 90 किलोमीटर दूर स्थित हजारीबाग शहर में महात्मा गांधी की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया गया है. शहर के कुम्हार टोली पार नाला वार्ड नंबर 24 में महात्मा गांधी के स्मारक स्थल पर बापू की यह प्रतिमा लगी थी, जिसे शरारती तत्वों ने तोड़ दिया है. इससे इलाके के लोगों में भारी आक्रोश है. हजारीबाग सदर थाना में इसकी शिकायत दर्ज करायी गयी है. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.
लोगों का कहना है कि 8 फरवरी की शाम को बापू की प्रतिमा को खंडित किया गया है. गांधीजी के स्मारक के रूप में 2 फरवरी, 1948 को बापू की यह प्रतिमा स्थापित की गयी थी. गांधी स्मारक समिति के अध्यक्ष मनोज वर्मा ने सदर थाना में इसकी लिखित शिकायत दर्ज करायी है. स्थानीय लोग प्रतिमा को क्षतिग्रस्त करने के दोषी लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.
सदर थाना प्रभारी नीरज कुमार सिंह ने कहा है कि स्मारक समिति के पदाधिकारियों ने मामला दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है. वहीं, गांधी स्मारक समिति के लोगों का आरोप है कि थाना की ओर से क्षतिग्रस्त प्रतिमा की जांच के लिए पैंथर की टीम को भेजा गया था. इसके बाद अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है.