रांची : वेलफेयर बिल्डिंग कंपनी का हजारीबाग दफ्तर सील
हजारीबाग/बेड़ो : हजारीबाग के गुरुगोविंद सिंह रोड स्थित वेलफेयर बिल्डिंग एंड स्टेट प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के कार्यालय को सील कर दिया गया है. वहीं रांची के बेड़ो स्थित कंपनी के कार्यालय में भी गड़बड़ी की बात सीओ की जांच में सामने आयी है. शिकायत मिलने पर लोकायुक्त ने एसडीओ को जांच कर कार्रवाई का निर्देश […]
हजारीबाग/बेड़ो : हजारीबाग के गुरुगोविंद सिंह रोड स्थित वेलफेयर बिल्डिंग एंड स्टेट प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के कार्यालय को सील कर दिया गया है.
वहीं रांची के बेड़ो स्थित कंपनी के कार्यालय में भी गड़बड़ी की बात सीओ की जांच में सामने आयी है. शिकायत मिलने पर लोकायुक्त ने एसडीओ को जांच कर कार्रवाई का निर्देश दिया था. इसमें वेलफेयर कंपनी रियल स्टेट के कार्य के बजाय लोगों से पैसा जमा लेने का काम कर रही थी. अपर समाहर्ता ने कंपनी को 28 जनवरी को इस शिकायत के विरुद्ध स्पष्टीकरण एवं पेपर मांगा था. कंपनी ने पेपर उपलब्ध नहीं कराया. सीओ राजेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि एसडीओ सदर मेघा भारद्वाज के आदेश पर गुरुगोविंद सिंह रोड स्थित कार्यालय को सील किया गया है.