दो विद्यार्थी सिविल जज जूनियर प्रतियोगिता में सफल

हजारीबाग : झारखंड न्यायिक सेवा अंतर्गत सिविल जज जूनियर डिवीजन प्रतियोगिता परीक्षा में हजारीबाग से दो विद्यार्थी अर्पिता नारायण और विवेक राज सफल हुये. झारखंड लोक सेवा आयोग ने लिखित परीक्षा के बाद 16 दिसंबर से 20 जनवरी तक साक्षात्कार के बाद परीक्षाफल घोषित की है. सफल होनेवाले विद्यार्थी अर्पिता नारायण के पिता उदित प्रताप […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 15, 2020 1:23 AM

हजारीबाग : झारखंड न्यायिक सेवा अंतर्गत सिविल जज जूनियर डिवीजन प्रतियोगिता परीक्षा में हजारीबाग से दो विद्यार्थी अर्पिता नारायण और विवेक राज सफल हुये. झारखंड लोक सेवा आयोग ने लिखित परीक्षा के बाद 16 दिसंबर से 20 जनवरी तक साक्षात्कार के बाद परीक्षाफल घोषित की है.

सफल होनेवाले विद्यार्थी अर्पिता नारायण के पिता उदित प्रताप नारायण, जीएम पर्सनल सीसीएल रांची में पदस्थापित हैं. अर्पिता की माता संगीता प्रसाद ने बताया कि अर्पिता ने दसवीं की पढ़ाई संत जेवियर्स स्कूल हजारीबाग, इंटरमीडिएट डीपीएस रांची, बीए एलएलबी ऑनर्स एनयूएसआरएल रांची से की.
एलएलएम एनयूएसआरएल रांची से कर रही थी. प्रतियोगिता परीक्षा में उसे दसवां रैंक मिला. विवेक राज के पिता संतोष प्रसाद, माता कल्पना देवी कोर्रा चौक के रहनेवाले हैं. विवेक राज ने दसवीं और 12वीं की पढ़ाई संत जेवियर्स स्कूल हजारीबाग से की. एनयूएसआरएल रांची से बीए एलएलबी की पढ़ाई के साथ यह सफलता हासिल की है.

Next Article

Exit mobile version