14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विधायक अकेला की रिपोर्ट कार्ड पर जतायी चिंता

बरही. बरही विधायक उमाशंकर अकेला यादव के खिलाफ विक्षुब्ध की गतिविधियां बढ़ती जा रही है. वरिष्ठ भाजपा नेता महावीर साहू के आवास पर विक्षुब्ध गुट की दूसरी बैठक हुई. बैठक में वरिष्ठ भाजपा नेता अंबिका सिंह, शैलेंद्र सिन्हा, संजीव कतरियार, हरि गुप्ता, भगवान केसरी, डॉ निजामउद्दीन अंसारी, जिप सदस्य सुनील साहू, गणेश यादव, उदय सिन्हा, […]

बरही. बरही विधायक उमाशंकर अकेला यादव के खिलाफ विक्षुब्ध की गतिविधियां बढ़ती जा रही है. वरिष्ठ भाजपा नेता महावीर साहू के आवास पर विक्षुब्ध गुट की दूसरी बैठक हुई. बैठक में वरिष्ठ भाजपा नेता अंबिका सिंह, शैलेंद्र सिन्हा, संजीव कतरियार, हरि गुप्ता, भगवान केसरी, डॉ निजामउद्दीन अंसारी, जिप सदस्य सुनील साहू, गणेश यादव, उदय सिन्हा, भरत सिंह, सुरेश साव सहित कई लोग शामिल हुए. बैठक में विधायक अकेला यादव के रिपोर्ट कार्ड पर चिंता जतायी गयी. हार्स ट्रेडिंग के मामले में विधायक के विरुद्ध जारी सीबीआइ जांच व आजसू नेता तिलेश्वर साहू हत्याकांड में विधायक की साख में विनोद यादव का जेल में होना गंभीर चिंता का विषय माना गया. तय हुआ कि बरही विस क्षेत्र से भाजपा का एक प्रतिनिधिमंडल शीघ्र राज्य नेतृत्व व पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा से मिल उन्हें अपनी चिंताओं से अवगत करायेगा. साथ ही पार्टी हित में बरही विस का टिकट अकेला यादव को न देकर किसी स्थानीय भाजपा नेता को दिये जाने की मांग करेगा. स्थानीय को टिकट मिले : वरिष्ठ भाजपा नेता व सांसद प्रतिनिधि रहे शैलेंद्र कुमार ने स्थानीय पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि धरती का दर्द धरती पुत्र ही समझ सकता है. बरही विस क्षेत्र में कई सक्षम व स्थानीय नेता है, जो विधायक बनने के योग्य रखते हैं. पार्टी को बरही सीट पर पुन: जीत चाहिए तो हमारे सुझावों पर नेतृत्व विचार करें.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel