बड़कागांव : महाशिवरात्रि पर बुढ़वा महादेव मंदिर में उमड़ा जनसैलाब, भक्तों ने शिवलिंग पर चढ़ाये जल
संजय सागर, बड़कागांव महाशिवरात्रि पर्व को लेकर बड़कागांव में 500 मीटर ऊंची महोदी पर्वत पर स्थित बुढ़वा महादेव में भव्य मेले का आयोजन किया गया. इसका नेतृत्व बुढ़वा महादेव विकास सह शांति समिति ने किया. बुढ़वा महादेव मंदिर में अहले सुबह से ही शिव भक्तों की भीड़ उमड़ने लगी थी. हजारों भक्तों ने 500 मीटर […]
संजय सागर, बड़कागांव
महाशिवरात्रि पर्व को लेकर बड़कागांव में 500 मीटर ऊंची महोदी पर्वत पर स्थित बुढ़वा महादेव में भव्य मेले का आयोजन किया गया. इसका नेतृत्व बुढ़वा महादेव विकास सह शांति समिति ने किया. बुढ़वा महादेव मंदिर में अहले सुबह से ही शिव भक्तों की भीड़ उमड़ने लगी थी. हजारों भक्तों ने 500 मीटर ऊंचे पर्वत पर चढ़कर भगवान शंकर, माता पार्वती, भगवान गणेश-कार्तिक, हनुमान जी की प्रतिमा के समक्ष एवं 36 माता रूपी नीम के पेड़ के नीचे पूजा अर्चना की.
मेले में शांति व्यवस्था बहाल करने में बुढ़वा महादेव विकास सह शांति समिति के सदस्यों ने मुख्य भूमिका निभायी. वहीं, बड़कागांव पुलिस अनुमंडल के एसडीपीओ भूपेंद्र रावत, थाना प्रभारी स्वप्न महतो के नेतृत्व में पुलिस बल ने भी विधि-व्यवस्था बनाने में मदद की. मेले में विभिन्न तरह के दुकानें व स्टाल लगाये गये थे.
मेले को सफल बनाने के लिए संरक्षक पूर्व विधायक लोकनाथ महतो, संयोजक जयशंकर महतो, अध्यक्ष रामधनी महतो, उपाध्यक्ष गोविंद महतो, सचिव सहेश कुमार, उप सचिव रामदेव , कोषाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार, मनोरंजन मंत्री हुलास प्रसाद दांगी, पूजा प्रभारी नरसिंह प्रसाद, शिबू प्रसाद प्रभारी कुलेश्वर महतो उर्फ पांडेय, दामोदर प्रसाद मेहता, सुभाष सिंह, सुबोध जायसवाल, विनोद कुमार महतो समेत ने मुख्य भूमिका निभायी. मेले में भंडारा का भी आयोजन कया गया. जबकि पंडरिया युवा क्लब द्वारा चना का वितरण किया गया.
बड़कागांव से निकली शिव बारात
महाशिवरात्रि पर्व को लेकर बड़कागांव के गुरु चट्टी के राम जानकी मंदिर से शिव बारात धूमधाम के साथ निकाला गया जो बड़कागांव मुख्य चौक, दैनिक बाजार, सूर्य मंदिर से होकर बुढ़वा महादेव मंदिर तक पहुंचा.
भक्ति जागरण का आयोजन
महाशिवरात्रि पर्व को लेकर बुढ़वा महादेव एवं डोकाटांड़ में भक्ति जागरण का आयोजन किया गया. धार्मिक गीतों पर भक्त दिन भर झूमते रहे.
इन गांव में भी मनाया गया पर्व
बुढ़वा महादेव के अलावा बड़कागांव प्रखंड के डोका टांड़, महुगाईं खुर्द, महुगाईं कला शिव मंदिर, हरली शिव मंदिर, चंदोल-पुन्दोल शिव मंदिर, बड़कागांव के रेंज ऑफिस के शिव मंदिर, राम जानकी शिव मंदिर, बरगद मोहल्ला के शिव मंदिर, विश्रामपुर शिव मंदिर, सोनपुरा शिव मंदिर, जुगरा के शिव मंदिर, सिंदवारी, शिव मंदिर, काडतरी, शिवाडीह शिव मंदिर, पंकरी बरवाडीह शिव मंदिर समेत अन्य शिवालयों में महाशिवरात्रि पर्व के अवसर पर पूजा-अर्चना की गयी.