फुटबॉल प्रतियोगिता शुरू
विष्णुगढ़. प्रखंड के चानो फुटबॉल मैदान में स्व टेकलाल महतो फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. इसका उदघाटन रामप्रकाश भाई पटेल ने किया. उदघाटन मैच आंबेडकर क्लब गाल्होबार बनाम मसुरीतरी मुरगांवों के बीच खेला गया. जिसमें आंबेडकर क्लब गाल्होबार 2-0 से जीत दर्ज की. प्रतियोगिता का फाइनल मैच 16 अगस्त को खेला जायेगा. इस अवसर […]
विष्णुगढ़. प्रखंड के चानो फुटबॉल मैदान में स्व टेकलाल महतो फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. इसका उदघाटन रामप्रकाश भाई पटेल ने किया. उदघाटन मैच आंबेडकर क्लब गाल्होबार बनाम मसुरीतरी मुरगांवों के बीच खेला गया. जिसमें आंबेडकर क्लब गाल्होबार 2-0 से जीत दर्ज की. प्रतियोगिता का फाइनल मैच 16 अगस्त को खेला जायेगा. इस अवसर पर टीपूलाल महतो, रतनलाल पटेल, महेंद्र महतो, नीलकंठ महतो, जगन्नाथ महतो, निजाम अंसारी, तैयब राय, हरिलाल महतो, दुलारचंद महतो, जागेश्वर पटेल सहित अन्य उपस्थित थे.