मुनगो ने कोसी को 1-0 से हराया
विष्णुगढ़. प्रखंड के चानो में ममता स्पोर्टिंग क्लब द्वारा फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मैच मुनगो बनाम कोसी के बीच खेला गया. फाइनल मैच में मुनगो ने कोसी को 1-0 से हरा कर खिताब पर कब्जा जमाया. मुख्य अतिथि चानो पंचायत के मुखिया डुमरचंद महतो विजेता व उपविजेता टीम को पुरस्कार देकर सम्मानित किया. मौके पर […]
विष्णुगढ़. प्रखंड के चानो में ममता स्पोर्टिंग क्लब द्वारा फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मैच मुनगो बनाम कोसी के बीच खेला गया. फाइनल मैच में मुनगो ने कोसी को 1-0 से हरा कर खिताब पर कब्जा जमाया. मुख्य अतिथि चानो पंचायत के मुखिया डुमरचंद महतो विजेता व उपविजेता टीम को पुरस्कार देकर सम्मानित किया. मौके पर रंगारंग कार्यक्रम पेश किया गया. मौके पर पोखनलाल महतो, शिक्षक आफताब अली, जुगल महतो, महावीर महतो, पोखन महतो, उमाशंकर महतो, दिनेश महतो, कुंजलाल महतो, दुखन राय, हेमलाल महतो, धनेश्वर महतो, सीताराम महतो, उमेश महतो, मनोज कुमार, प्रकाश महतो, सरयू महतो, लालचंद महतो, प्रेमचंद महतो, दासो मांझी, करमचंद सोरेन, होरिल महतो, रतनलाल पटेल, महेंद्रलाल, नीलकंठ महतो के अलावा अन्य लोग उपस्थित थे.