युवती लापता, थाना में दिया आवेदन
बरकट्ठा. कटघरा गांव की एक युवती पिछले 15 दिनों से लापता है. इस बाबत कटघरा निवासी तसलीमा खातून (पति- स्व शमीम अंसारी) ने एक लिखित आवेदन बरकट्ठा थाना में दी है. आवेदन में लिखा है कि मेरी 17 वर्षीय पुत्री रबिया खातून पिछले 25 जुलाई को अपने घर से लापता है. रबिया की दिमागी हालत […]
बरकट्ठा. कटघरा गांव की एक युवती पिछले 15 दिनों से लापता है. इस बाबत कटघरा निवासी तसलीमा खातून (पति- स्व शमीम अंसारी) ने एक लिखित आवेदन बरकट्ठा थाना में दी है. आवेदन में लिखा है कि मेरी 17 वर्षीय पुत्री रबिया खातून पिछले 25 जुलाई को अपने घर से लापता है. रबिया की दिमागी हालत ठीक नहीं है. उसने हल्का क्रीम कलर सलवार सूट पहन रखा है. रबिया को अंतिम बार लोगों ने बरकट्ठा बाजार में घूमते हुए देखा था.