हजारीबाग में लोगों ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर की नारेबाजी, सड़क जाम कर मचाया बवाल
हजारीबाग : भीम अर्मी के राष्ट्रीय संयोजक चंद्रशेखर आजाद के आह्वान पर आज हजारीबाग में बंद बुलाया गया, बंद दरअसल इसलिए बुलाया गया था क्योंकि सरकार की अपील पर सुप्रीम कोर्ट ने अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के पदोन्नति पर आरक्षण की बाध्यता को समाप्त कर दिया था. और इसी बंद के आह्वान के कारण हजारीबाग […]
हजारीबाग : भीम अर्मी के राष्ट्रीय संयोजक चंद्रशेखर आजाद के आह्वान पर आज हजारीबाग में बंद बुलाया गया, बंद दरअसल इसलिए बुलाया गया था क्योंकि सरकार की अपील पर सुप्रीम कोर्ट ने अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के पदोन्नति पर आरक्षण की बाध्यता को समाप्त कर दिया था.
और इसी बंद के आह्वान के कारण हजारीबाग में भीम आर्मी संगठनों द्वारा एक बड़ी रैली निकाली गयी. इस कारण सुबह 8 बजे से ही लोगों ने सड़क जाम कर दिया. जिस वजह से यातायात पूरी तरह बाधित रहा. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारे बाजी भी की. लेकिन बाद में पुलिस के समझाने पर वहां से जाम को हटा लिया गया.
क्या है मामला :
बता दें कि सरकार के अपील पर सुप्रीम कोर्ट ने ये आदेश दिया था कि कोई भी राज्य सरकार अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) आरक्षण के नियमानुसार रिक्त स्थान को भरने के लिए बाध्य नहीं होगी. इस फैसले के कारण विपक्ष ने भी सदन में खूब हंगामा मचाया था. और उनकी चुप्पी पर सवाल उठाए गए थे.
इस बंद का नेतृत्व जिला अध्यक्ष संजय रविदास, महासचिव कृष्ण कुमार, बाल्मीकि विनोद कुमार, नंदू प्रसाद, विजय कुमार कीर्तन, राम रंजीत रविदास, अलाउद्दीन एजाज अहमद, मोहम्मद निसार, वासुदेव राम, गणेश कुमार सीटू और भागवत राम कर रहे थे. रैली के समाप्त होने के बाद लोगों ने बंद को सफल बनाने के लिए एक दूसरे को बधाई दिया. इस रैली में करीब 1000 से ज्यादा लोग मौजूद थे.