लीड…हरदरा नदी के पास ट्रैक्टर पलटा, 16 घंट२ रोड जाम

12बीजी1 में- गड्ढे में फंसा ट्रैक्टर12बीजी2 में- जाम में फंसी ट्रके. बड़कागांव. बड़कागांव के टंडवा रोड स्थित सूर्य मंदिर के समीप हरदरा नदी के पास एक ट्रैक्टर का डाला पलट जाने के कारण 16 घंटे तक रोड जाम रहा. यह ट्रैक्टर सोमवार शाम छह बजे गड्ढे में फंस गया था. उस समय से मंगलवार सुबह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 12, 2014 8:00 PM

12बीजी1 में- गड्ढे में फंसा ट्रैक्टर12बीजी2 में- जाम में फंसी ट्रके. बड़कागांव. बड़कागांव के टंडवा रोड स्थित सूर्य मंदिर के समीप हरदरा नदी के पास एक ट्रैक्टर का डाला पलट जाने के कारण 16 घंटे तक रोड जाम रहा. यह ट्रैक्टर सोमवार शाम छह बजे गड्ढे में फंस गया था. उस समय से मंगलवार सुबह दस बजे तक रोड जाम रहा. लगभग दो किमी तक वाहनों की कतार लगी हुई थी. इससे आवागमन बाधित रहा. बड़कागांव में हर दो-तीन में सड़कों के गड्ढों में वाहन फंस जा रहे हैं. सड़क में बड़े-बड़े गड्ढे हो गये हैं. बड़कागांव-टंडवा रोड पर दर्जनों गड्ढे हैं. इन गड्ढों की गहराई दो फीट से ज्यादा है. सड़क जाम होने से बड़कागांव, महटिकरा, चमगढ़ा, सिकरी, पारपेन, चोरका पडरिया, सिंदुवारी, जुगरा, चेपाखुर्द, चेपाकला, डाडीकला, सोनबरसा, चुरचू, राजाबागी, केरेडारी प्रखंड के देवरिया, गर्रीकला, गर्रीखुर्द, पहरा, जमीरा, कोदवे, कंडाबेर, बेलतू, पगार समेत अन्य गांव के लोग परेशान रहें.

Next Article

Exit mobile version