विभावि… शिक्षकेतर कर्मचारियों का धरना
छठा वेतन देने की मांग हजारीबाग. झारखंड राज्य विश्वविद्यालय-महाविद्यालय शिक्षकेतर कर्मचारी महासंघ ने एक दिवसीय धरना विभावि मुख्यालय के समक्ष किया. कर्मचारी पंचम वेतनमान का निर्धारण एवं बकाया भुगतान की मांग कर रहे थे. साथ ही अगस्त माह तक छठा वेतनमान लागू करने की मांग पर नारेबाजी की. कर्मचारियों का प्रतिनिधिमंडल प्रतिकुलपति प्रो मनोरंजन प्रसाद […]
छठा वेतन देने की मांग हजारीबाग. झारखंड राज्य विश्वविद्यालय-महाविद्यालय शिक्षकेतर कर्मचारी महासंघ ने एक दिवसीय धरना विभावि मुख्यालय के समक्ष किया. कर्मचारी पंचम वेतनमान का निर्धारण एवं बकाया भुगतान की मांग कर रहे थे. साथ ही अगस्त माह तक छठा वेतनमान लागू करने की मांग पर नारेबाजी की. कर्मचारियों का प्रतिनिधिमंडल प्रतिकुलपति प्रो मनोरंजन प्रसाद सिन्हा से मिला. आश्वासन के बाद धरना-प्रदर्शन समाप्त हुआ. विश्वविद्यालय प्रशासन ने कर्मचारियों को आश्वासन दिया कि पांचवां वेतनमान का बकाया राशि की गणना 22 अगस्त से पहले शुरू कर दी जायेगी. छठा वेतनमान देने की औपबंधित स्वीकृति 22 अगस्त को शिक्षा सचिव से लिया जायेगा. स्वीकृति मिलने पर राशि दी जायेगी. कार्यक्रम में पीकेआरएम कॉलेज धनबाद से भारती प्रसाद साव, मोहन झा, आरए अंसारी, एसएसएलएनटी कॉलेज धनबाद से कल्लू रविदास, आरएस मोर कॉलेज से धनेश्वर राम, डेगन रविदास, बीएन राणा, बीएसके कॉलेज मैथन से संजय झा, अंकुर गौरेय, केबी कॉलेज बेरमो से रवींद्र कुमार, दुर्गा प्रसाद, गिरिडीह कॉलेज से योगेंद्र साव, सुधीर बास्के, रामगढ़ कॉलेज से शिवानंद कुमार, संत कोलंबा कॉलेज से कैलाश करमाली समेत अन्य कॉलेजों के शिक्षकेतर कर्मचारी शामिल थे. राशि नहीं मिलने पर आंदोलन : धरना स्थल पर कर्मचारियों ने निर्णय लिया है कि विश्वविद्यालय द्वारा दिये गये आश्वासन पर यदि विश्वविद्यालय कार्य नहीं करता है तो 19 से 23 अगस्त तक कार्य का बहिष्कार किया जायेगा. 25 अगस्त से विभावि मुख्यालय के समक्ष प्रतिदिन दो-दो व्यक्ति अनशन पर बैठेंगे.