ओके…विभावि… संत कोलंबा में इंटर में नामांकन का विरोध
12हैज12 में- संत कोलंबा गेट के सामने विरोध करते अभाविप सदस्य. हजारीबाग. संत कोलंबा कॉलेज में इंटर में नामांकन का विरोध अभाविप ने किया है. विरोध में अभाविप कार्यकर्ताओं ने कक्षा एवं कार्यालय को बंद करा दिया. प्राचार्य से वार्ता के बाद मामला शांत हुआ. इंटर साइंस में शिक्षक पर नामांकन में गड़बड़ी करने का […]
12हैज12 में- संत कोलंबा गेट के सामने विरोध करते अभाविप सदस्य. हजारीबाग. संत कोलंबा कॉलेज में इंटर में नामांकन का विरोध अभाविप ने किया है. विरोध में अभाविप कार्यकर्ताओं ने कक्षा एवं कार्यालय को बंद करा दिया. प्राचार्य से वार्ता के बाद मामला शांत हुआ. इंटर साइंस में शिक्षक पर नामांकन में गड़बड़ी करने का आरोप अभाविप ने लगाया है. प्राचार्य ने आश्वासन दिया है कि मामले की जांच की जायेगी. प्रतिनिधिमंडल में रोशन कुमार, पंकज मेहता, मनोज गुप्ता, नवलेश सिंह, संजय मेहता, रोहित समेत कई लोग शामिल थे. एनएसयूआइ ने नामांकन का किया समर्थन : संत कोलंबा इंटर साइंस में नामांकन को एनएसयूआइ ने सही बताया. प्रकाश कुमार यादव ने कहा कि कॉलेज प्रशासन मेधा सूची के अनुसार नामांकन ले रहा है. नामांकन में कोई गड़बड़ी नहीं है.