झालको कर्मियों को चार साल से वेतन नहीं
भूखे मरने को विवश हैं झालको कर्मीहजारीबाग. झालको कर्मचारियों को 2011-12 से वेतन नहीं मिला है. इससे कर्मी व उनके परिजन काफी परेशान हैं. झालको कर्मी पंप चालक उमेश प्रकाश आनंद, परमानंद पासवान, जेइइ शैलेंद्र साव, बसंत कुमार समेत झारखंड के 270 झालको कर्मी भूखमरी के कगार पर पहुंच गये हैं. झालको झारखंड सरकार के […]
भूखे मरने को विवश हैं झालको कर्मीहजारीबाग. झालको कर्मचारियों को 2011-12 से वेतन नहीं मिला है. इससे कर्मी व उनके परिजन काफी परेशान हैं. झालको कर्मी पंप चालक उमेश प्रकाश आनंद, परमानंद पासवान, जेइइ शैलेंद्र साव, बसंत कुमार समेत झारखंड के 270 झालको कर्मी भूखमरी के कगार पर पहुंच गये हैं. झालको झारखंड सरकार के अधीन जल संसाधन विभाग का निगम है. सरकार ने कर्मियों के वेतन भुगतान में बजट का प्रावधान रखा है. विभागीय लापरवाही के कारण कर्मियों को वेतन नहीं मिल पा रहा है. इधर मासस के विधायक अरूप चटर्जी ने जल संसाधन विभाग के विभागीय मंत्री को पत्र लिखा है. इसमें झालको कर्मियों की समस्याओं को मंत्री के सामने रखने का प्रयास किया है. विभाग से जल्द से जल्द वेतन निर्गत करने की मांग की है.