नदी में बहे युवक का शव मिला
बरकट्ठा. बरकट्ठा में नदी में बहे युवक का शव तीन दिन बाद बरामद किया गया.जानकारी हो कि 13 अगस्त को बरवां नदी में नहाने गये मुकेश कुमार (19) पिता धानेश्वर साव ग्राम साहू टोला बरकट्ठा निवासी पानी की धार में बह गया था.जबकि उनके साथ गये तीन साथी बच निकले थे.15 अगस्त की शाम मुके […]
बरकट्ठा. बरकट्ठा में नदी में बहे युवक का शव तीन दिन बाद बरामद किया गया.जानकारी हो कि 13 अगस्त को बरवां नदी में नहाने गये मुकेश कुमार (19) पिता धानेश्वर साव ग्राम साहू टोला बरकट्ठा निवासी पानी की धार में बह गया था.जबकि उनके साथ गये तीन साथी बच निकले थे.15 अगस्त की शाम मुके श का शव लगभग एक किमी दूर दो मंुहिया नदी के किनारे बालू से ढंका मिला.जिसकी सूचना ग्रामीणों ने मुकेश के परिजनों को दी.बरकट्ठा पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद घर वालों को सौंप दिया. घटना के बाद मुकेश के घरवालांे का रो-रोकर बुरा हाल है.