प्याऊ टंकी का निरीक्षण

बड़कागांव. बड़कागांव प्रखंड के नयाटांड़ पंचायत स्थित हरिजन मुहल्ला में कृषि मंत्री योगेंद्र साव ने प्याऊ टंकी का निरीक्षण किया. ग्रामीणों ने शिकायत की कि अभिकर्ता सतीश कुमार द्वारा टंकी का स्टेबलाइजर रख लेने से प्याऊ टंकी एक सप्ताह से बंद है. मंत्री ने दूरभाष पर अभिकर्ता सतीश कुमार को स्टेबलाइजर टंकी में जोड़ देने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 17, 2014 6:00 PM

बड़कागांव. बड़कागांव प्रखंड के नयाटांड़ पंचायत स्थित हरिजन मुहल्ला में कृषि मंत्री योगेंद्र साव ने प्याऊ टंकी का निरीक्षण किया. ग्रामीणों ने शिकायत की कि अभिकर्ता सतीश कुमार द्वारा टंकी का स्टेबलाइजर रख लेने से प्याऊ टंकी एक सप्ताह से बंद है. मंत्री ने दूरभाष पर अभिकर्ता सतीश कुमार को स्टेबलाइजर टंकी में जोड़ देने का आदेश दिया. कहा कि पानी टंकी बंद होने पर संवेदक पर कार्रवाई की जायेगी.