मंत्री ने विवाद सुलझाया

बड़कागांव. बड़कागांव मध्य पंचायत के सामुदायिक भवन का नाली एवं सड़क विवाद का मामला कृषि मंत्री योगेंद्र साव के नेतृत्व में सुलझा लिया गया. मंत्री के समक्ष मध्य पंचायत की जनता ने गैर मजरूवा जमीन पर सड़क और नाली निर्माण की मांग रखी. सामुदायिक भवन के बगल में रहनेवाले यदुनंदन मिश्रा, कमलनाथ प्रजापति एवं ग्रामीण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 18, 2014 6:00 PM

बड़कागांव. बड़कागांव मध्य पंचायत के सामुदायिक भवन का नाली एवं सड़क विवाद का मामला कृषि मंत्री योगेंद्र साव के नेतृत्व में सुलझा लिया गया. मंत्री के समक्ष मध्य पंचायत की जनता ने गैर मजरूवा जमीन पर सड़क और नाली निर्माण की मांग रखी. सामुदायिक भवन के बगल में रहनेवाले यदुनंदन मिश्रा, कमलनाथ प्रजापति एवं ग्रामीण मिल कर किसी दूसरे तरफ से सड़क और नाली निकालने का निर्णय लियाा. मंत्री ने कहा कि सड़क और नाली विधायक फंड से बनायी जायेगी. सामुदायिक भवन प्रांगण में पीसीसी निर्माण कराया जायेगा. मंत्री ने बीडीओ अशोक चोपड़ा को मामले का निपटारा करने का आदेश दिया. पैरू प्रजापति एवं टुकलाल प्रजापति को इंदिरा आवास देने का आदेश दिया.