13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अनाथ व टॉपरों को मिला अधिराज-भुवन सिंह स्मृति पुरस्कार

18 हैज3 में पुरस्कृत अनाथ,टॉपर व स्कूली बच्चों के साथ मौजूद अतिथि.हजारीबाग. सदर प्रखंड के उत्क्रमित उवि सरौनी कला में अधिराज-भुवन सिंह स्मृति पुरस्कार का वितरण किया गया. इसमें पंचायत स्तर के टॉपर,जिनके पिता नहीं थे,जिनके माता-पिता नहीं थे,जिनके माता-पिता आस्वास्थ थे एवं कक्षा एक से नवम तक के वैसे विद्यार्थियों को जिन्होंने अपनी कक्षा […]

18 हैज3 में पुरस्कृत अनाथ,टॉपर व स्कूली बच्चों के साथ मौजूद अतिथि.हजारीबाग. सदर प्रखंड के उत्क्रमित उवि सरौनी कला में अधिराज-भुवन सिंह स्मृति पुरस्कार का वितरण किया गया. इसमें पंचायत स्तर के टॉपर,जिनके पिता नहीं थे,जिनके माता-पिता नहीं थे,जिनके माता-पिता आस्वास्थ थे एवं कक्षा एक से नवम तक के वैसे विद्यार्थियों को जिन्होंने अपनी कक्षा में प्रथम एवं द्वितीय स्थान पर रहे हैं उन्हें पुरस्कृत किया गया. मुख्य अतिथि मार्खम कॉलेज के प्राचार्य डॉ बीएन रजवार,कथाकार रतन वर्मा एवं संरक्षक डॉ शंभु बादल ने विद्यार्थियों को लेखन-पठन की सामग्री एवं नकद राशि दी. कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के प्रधानाध्यापक अरुण कुमार के स्वागत भाषण से हुई. पुरस्क ार समिति के आयोजक गणेश चंद्र राही ने पुरस्कार संबंधी जानकारी व अतिथियों का परिचय कराया. डॉ रजवार ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों में प्रतिभा की कमी नहीं है. जरूरत है इन्हें निखारने की.रतन वर्मा ने कहा कि इस पुरस्कार से विद्यार्थी की पढ़ाई में गति आयेगी. डॉ शंभु बादल ने कहा कि यह पुरस्कार प्रति वर्ष दिया जायेगा. पंचायत स्तर के विद्यार्थी आगे बढ़ें हमें खुशी होगी.पुरस्कृत बच्चे : मनीषा कुमारी,कविता कुमारी,आकाश राम, जय कुमार,कोमल कुमारी,रेशम कुमारी,निकिता,रौनक सिंह,खुशबू कुमारी एवं पंचायत के प्रथम टॉपर गोविंद कुमार राणा व द्वितीय टॉपर काजल कुमारी को नकद राशि दी गयी. शेष सभी बच्चों को लेखन-पठन सामग्री दी गयी. कार्यक्रम का संचालन शिक्षक सुनील कुमार पांडेय एवं सरयू राम ने किया. मौके पर शिक्षक महेश कुमार चौधरी, सरोज एक्का, राजेंद्र तिग्गा,बैजनाथ,ग्राशिस अध्यक्ष विनोद कुमार,आलोक सिंह, सुरुचि सिंह, अलख राम,सुगेंद्र सिंह,दीपक राणा सहित काफी संख्या में ग्रामीण व बच्चे उपस्थिति थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें