केसी कंप्यूटर एकेडमी में प्रतियोगिता
18 बीकेटी1 में छात्रों को पुरस्कृत करते संस्था सचिव व अन्य.बरक ट्ठा. केसी कंप्यूटर एकेडमी बरकट्ठा में विभिन्न प्रतियोगिता हुई. इसमें प्लस टू हाई स्कूल,बालिका उवि,आदर्श कोचिंग,मॉडर्न स्कूल,डेफोडिल कोचिंग तथा केसी कंप्यूटर एकेडमी के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. मौके पर शिक्षक छत्रु प्रसाद,बहादुर ठाकुर,रीना वर्मा, पीतांबर नायक उपस्थित थे. प्रतियोगिता संस्था निदेशक अभिराम पासवान,मोनिका पासवान […]
18 बीकेटी1 में छात्रों को पुरस्कृत करते संस्था सचिव व अन्य.बरक ट्ठा. केसी कंप्यूटर एकेडमी बरकट्ठा में विभिन्न प्रतियोगिता हुई. इसमें प्लस टू हाई स्कूल,बालिका उवि,आदर्श कोचिंग,मॉडर्न स्कूल,डेफोडिल कोचिंग तथा केसी कंप्यूटर एकेडमी के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. मौके पर शिक्षक छत्रु प्रसाद,बहादुर ठाकुर,रीना वर्मा, पीतांबर नायक उपस्थित थे. प्रतियोगिता संस्था निदेशक अभिराम पासवान,मोनिका पासवान एवं सन्नी देव पंडित की देखरेख में संपन्न हुआ. मौके पर संभाषण,संगीत, पेंटिंग,कैंडल,मेंहदी रचाव प्रतियोगिता हुई. जिसमें गणेश कुमार,सविता कुमारी, साहिन खातून, प्रतिमा, नुनू चंद साव,रूपा कश्यप, आनंद, सुप्रिया, सोनू, विपिन,नेहा, मधुमिता,राखी, पिंकी,दीपक पंडित का चयन किया गया. विजयी प्रतिभागियों के बीच अतिथियों ने पुरस्कार वितरण किया.