यादव धर्मशाला में मटका फोड़
18बरही3में- मटका फोड़ते गोविंदा.बरही. स्थानीय यादव धर्मशाला में कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर गोविंदा मटका फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें बरही प्रखंड के कई गांवों के युवकों ने भाग लिया. मुख्य अतिथि पूर्व विधायक मनोज कुमार यादव व विशिष्ट अतिथि प्रखंड प्रमुख रामसहाय महतो थे. उपस्थित लोगों ने मटका फोड़ खेल का भरपूर […]
18बरही3में- मटका फोड़ते गोविंदा.बरही. स्थानीय यादव धर्मशाला में कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर गोविंदा मटका फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें बरही प्रखंड के कई गांवों के युवकों ने भाग लिया. मुख्य अतिथि पूर्व विधायक मनोज कुमार यादव व विशिष्ट अतिथि प्रखंड प्रमुख रामसहाय महतो थे. उपस्थित लोगों ने मटका फोड़ खेल का भरपूर आनंद लिया. मौके पर प्रसाद वितरण भी किया गया. समिति के अध्यक्ष किशुन यादव, सचिव अशोक यादव, कोषाध्यक्ष घनश्याम यादव, मटका कार्यक्रम के अध्यक्ष अशोक यादव, निर्णायक मंडल के परमेश्वर गोप, सोनू गोप, यादव समाज के संजय यादव, नरेश यादव, सहदेव यादव, प्रभु यादव, छटु यादव, दिनेश यादव, महेंद्र यादव, राजेंद्र यादव सहित कई लोग मौजूद थे.