मंत्री योगेंद्र साव का जन्मदिन मनाया गया

18बीजी4में- केक काटते मंत्री योगेंद्र साव साथ में उनकी पत्नी निर्मला देवी.बड़कागांव. बड़कागांव मध्य पंचायत कुम्हार मुहल्ला स्थित सामुदायिक भवन में कृषि मंत्री योगेंद्र साव का 50वां जन्मदिन मनाया गया. यह आयोजन बड़कागांव प्रखंड की जनता की ओर से किया गया था. जन्मदिन समारोह में कृषि मंत्री योगेंद्र साव ने केक काट कर जनता को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 18, 2014 8:00 PM

18बीजी4में- केक काटते मंत्री योगेंद्र साव साथ में उनकी पत्नी निर्मला देवी.बड़कागांव. बड़कागांव मध्य पंचायत कुम्हार मुहल्ला स्थित सामुदायिक भवन में कृषि मंत्री योगेंद्र साव का 50वां जन्मदिन मनाया गया. यह आयोजन बड़कागांव प्रखंड की जनता की ओर से किया गया था. जन्मदिन समारोह में कृषि मंत्री योगेंद्र साव ने केक काट कर जनता को साधुवाद दिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि आज मैं 50 वर्ष का हो गया हूं. मेरा प्रयास रहेगा कि बड़कागांव विधानसभा को आदर्श विधानसभा क्षेत्र बनाऊं. इस पावन कार्य में जनता मुझे सहयोग करे. उन्होंने कहा कि जनता के बलबूते मैंने क्षेत्र में बिजली समस्या को दूर किया. अब मेरा प्रयास सड़क और पुल-पुलिया की समस्या को दूर करना है. मैं यह कार्य शुरू कर दिया हूं. अध्यक्षता मुखिया बिशुन रजक व संचालन पंसस राजीव रंजन ने किया. मौके पर मंत्री की पत्नी निर्मला देवी, कांग्रेस कार्यकारी प्रखंड अध्यक्ष विशेश्वरनाथ चौबे, नान्हु राणा, मो यासीन, चेतलाल राम, जगतनंदन प्रसाद गुप्ता, कृष्णदयाल प्रजापति, बबलू तिवारी, सुकेश कुमार, तिलक रजक, बद्रीनाथ पांडेय, रामपति राम, गोविंद प्रजापति, नवीन ठाकुर, शंकर प्रजापति, बिनु माली, मुकेश सोनी, मिथलेश कुमार, चिंतामणि, बासुदेव, हीरालाल प्रजापति, किशोर कुमार मेहरा आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version