बहेरा में हाथियों ने मचाया उत्पात

चरही. प्रखंड के कजरी में उत्पात मचाने के बाद हाथियों का झुंड रविवार रात बहेरा गांव पहुंचा. हाथियों के गांव पहुंचते ही ग्रामीणों में अफरा-तफरी मच गयी. लोग इधर-उधर भागने लगे. हाथियों ने गांव के पुकलाल महतो, झुबर महतो, डहर महतो व जेम्स किशोरिया के खेतों में लगे मकई व धान को पूरी रूप से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 18, 2014 8:00 PM

चरही. प्रखंड के कजरी में उत्पात मचाने के बाद हाथियों का झुंड रविवार रात बहेरा गांव पहुंचा. हाथियों के गांव पहुंचते ही ग्रामीणों में अफरा-तफरी मच गयी. लोग इधर-उधर भागने लगे. हाथियों ने गांव के पुकलाल महतो, झुबर महतो, डहर महतो व जेम्स किशोरिया के खेतों में लगे मकई व धान को पूरी रूप से बरबाद कर दिया. ग्रामीण रात भर जाग कर हाथियों को भगाने में लगे रहे. वन पदाधिकारी एसएन सिंह ने नुकसान का जायजा लिया.

Next Article

Exit mobile version