राहत आपदा के तहत अनाज बांटा
21 बरही 5 में राहत आपदा के तहत अनाज बांटते सीओ. बरही. बरसात में घर गिरने की घटना के प्रभावितों के बीच आपदा राहत के तहत अनाज बांटा गया. बरही साओ संजय कुमार पांडेय ने प्रभावित ओमप्रकाश महतो (पिता झमन महतो) ग्राम बरसोत को 30 किलो तथा भोला महतो (पिता हुलास महतो) बरसोत को 20 […]
21 बरही 5 में राहत आपदा के तहत अनाज बांटते सीओ. बरही. बरसात में घर गिरने की घटना के प्रभावितों के बीच आपदा राहत के तहत अनाज बांटा गया. बरही साओ संजय कुमार पांडेय ने प्रभावित ओमप्रकाश महतो (पिता झमन महतो) ग्राम बरसोत को 30 किलो तथा भोला महतो (पिता हुलास महतो) बरसोत को 20 किलो चावल दिया.सीओ ने कहा कि अन्य प्रभावितों को भी राहत आपदा के तहत तत्काल अनाज दिया जायेगा. इस संबंध में मिले आवेदनों के आधार पर स्थल निरीक्षण किया जा रहा है. मौके पर खाद्य आपूर्ति अधिकारी चंद्रेश्वर सिंह मौजूद थे.