पेलावल आहर समिति ने धरना दिया

हजारीबाग. पेलावल आहर समिति ने उपायुक्त कार्यालय के समक्ष एक दिवसीय धरना दिया. अपनी मांगों से संबंधित स्मार पत्र उपायुक्त को सौंपा. इसमें नियम विरुद्ध आहर की बंदोबस्ती रद्द करने की मांग की गयी है. कहा गया है कि मत्स्य विभाग बंदोबस्ती से संबंधित प्रक्रिया को पूरा नहीं किया है. धरना में एम हक राही, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 21, 2014 8:01 PM

हजारीबाग. पेलावल आहर समिति ने उपायुक्त कार्यालय के समक्ष एक दिवसीय धरना दिया. अपनी मांगों से संबंधित स्मार पत्र उपायुक्त को सौंपा. इसमें नियम विरुद्ध आहर की बंदोबस्ती रद्द करने की मांग की गयी है. कहा गया है कि मत्स्य विभाग बंदोबस्ती से संबंधित प्रक्रिया को पूरा नहीं किया है. धरना में एम हक राही, मो आजाद, एमडी उसमान, शहजाद, कार्तिक विश्वकर्मा, संतोष विश्वकर्मा, महेश विश्वकर्मा, अजय विश्वकर्मा, शाजिद, समीउल्लाह, महमूद, हबीब, अब्दुल मनान समेत काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.