जीवन रक्षक योजना शुरू : सुरेश चंद्र जोशी
21हैज15 में- जानकारी देते वरिष्ठ मंडल प्रबंधक सुरेश चंद्र जोशी. हजारीबाग. एलआइसी के जीवन रक्षक योजना की शुरुआत हजारीबाग मंडल में की गयी. एलआइसी के वरिष्ठ मंडल प्रबंधक सुरेश चंद्र जोशी ने गुरुवार को जीवन रक्षक योजना की जानकारी पत्रकारों को दी. उन्होंने बताया कि यह एक भागीदारी वाली नन लिंक योजना है, जो बचत […]
21हैज15 में- जानकारी देते वरिष्ठ मंडल प्रबंधक सुरेश चंद्र जोशी. हजारीबाग. एलआइसी के जीवन रक्षक योजना की शुरुआत हजारीबाग मंडल में की गयी. एलआइसी के वरिष्ठ मंडल प्रबंधक सुरेश चंद्र जोशी ने गुरुवार को जीवन रक्षक योजना की जानकारी पत्रकारों को दी. उन्होंने बताया कि यह एक भागीदारी वाली नन लिंक योजना है, जो बचत तथा सुरक्षा का आकर्षक मेल है. यह योजना केवल सामान्य जीवन के लिए बिना मेडिकल के अंतर्गत उपलब्ध है. एक व्यक्ति विशेष की सभी पॉलिसियों की बीमा धन दो लाख से अधिक नहीं होगी. वरिष्ठ मंडल प्रबंधक ने बताया कि यह योजना आठ वर्ष में पूरा होगा. 55 वर्ष तक के आयु के लिए उपलब्ध है. बीमा धन और लॉयल्टी एडिशन देय होगी. जोखिम सुरक्षा वार्षिक प्रीमियम का 10 गुणा कुल चुकता प्रीमियम का 105 प्रतिशत और बीमा धन के बराबर जो अधिक हो देय होगा. लोन सुविधा तीन वर्ष के पूरे प्रीमियम भुगतान के बाद उपलब्ध है.