20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गिद्दी में सरगना समेत पांच उग्रवादी गिरफ्तार

हजारीबाग : पुलिस ने उग्रवादी संगठन झारखंड टाइगर के सरगना समेत पांच सदस्यों को गिद्दी के चुंबा गांव से गिरफ्तार किया है. सरगना राजकुमार गुप्ता उर्फ विजय बड़कागांव के चानो का निवासी है. उसके साथ टंडवा के कुंडी निवासी संदीप साव, बेलतू (केरेडारी) के नकुल साव, नापो (बड़कागांव) के रामचंद्र साव और जिकट (चौपारण) के […]

हजारीबाग : पुलिस ने उग्रवादी संगठन झारखंड टाइगर के सरगना समेत पांच सदस्यों को गिद्दी के चुंबा गांव से गिरफ्तार किया है. सरगना राजकुमार गुप्ता उर्फ विजय बड़कागांव के चानो का निवासी है. उसके साथ टंडवा के कुंडी निवासी संदीप साव, बेलतू (केरेडारी) के नकुल साव, नापो (बड़कागांव) के रामचंद्र साव और जिकट (चौपारण) के प्रकाश साव को भी दो देसी कारबाइन, 10 गोलियां, छह मोबाइल व दो मोटरसाइकिल के साथ पकड़ा गया है.

यह संगठन लेवी वसूली के लिए बड़कागांव, उरीमारी, गिद्दी, चरही, टंडवा, कुजू, रामगढ़, रांची, घाटो समेत कई क्षेत्रों में कई घटनाओं को अंजाम दे चुका है. एसपी मनोज कौशिक ने बताया कि इन्हें चुंबा गांव के एक घर से गिरफ्तार किया गया. ये लोग घटना को अंजाम देकर इसी घर में रुकते थे. वहीं घटना का अंजाम देने की योजना भी बनाते थे. मंगलवार को गुप्त सूचना के आधार पर डीएसपी एचएल रवि के नेतृत्व में गिद्दी थाना प्रभारी कमलेश प्रसाद, चरही थाना प्रभारी व क्यूआरटी फोर्स ने छापामारी कर इन्हें गिरफ्तार किया.

पहले टीपीसी में था राजकुमार : एसपी मनोज कौशिक ने बताया कि पकड़ा गया झारखंड टाइगर का प्रमुख राजकुमार पहले टीपीसी उग्रवादी संगठन में था. वह संगठन के लिए लेवी वसूलता था.

एरिया कमांडर से लड़ाई हो गयी, तो वह जेपीसी में चला गया था. कुछ दिनों बाद झारखंड टाइगर नामक संगठन बना कर चतरा, रामगढ़, हजारीबाग व रांची में कई घटनाओं को अंजाम देने लगा. उरीमारी में धमकी भरा पोस्टर साटा, तो कोलियरी में कार्य ठप कराया. कुजू से एक व्यक्ति का अपहरण किया. उस पर बड़कागांव में भवानी महतो के अपहरण का भी आरोप है. अंबाटोली स्थित जेबी पावर कंपनी में लेवी के लिए गोलीबारी भी की थी.

पांच जगहों से लेवी वसूली की बात स्वीकारी : एसपी ने बताया कि पूछताछ में राजकुमार गुप्ता ने पांच जगहों से लेवी वसूलने की बात स्वीकारी है.

2012 में चरही स्थित 45 नंबर कोलियरी में अगलगी की घटना हुई थी. इस घटना को अंजाम देने में राजकुमार शामिल था. पुलिस के बढ़ते दबाव को देख कर वह पलामू भाग गया था. इस मामले में दो आरोपी को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. पकड़े गये राजकुमार गुप्ता के खिलाफ सिमरिया, चरही, बड़कागांव, गिद्दी, मांडू, घाटो, उरीमारी व कुजू थानों में अपहरण, लेवी व उग्रवादी घटना संबंधी मामले दर्ज हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें