चलंत लोक अदालत में सुलझाये गये 11 मामले

3 पदमा 1 – शिविर में बैठे अध्यक्ष व अधिवक्ता. पदमा. प्रखंड मुख्यालय में चलंत लोक अदालत का विधिक जागरूकता शिविर लगाया गया. जिसमें स्थायी लोक अदालत के अध्यक्ष रवींद्र नाथ वर्मा, अधिवक्ता प्रकाश कुमार कर्ण, गोपाल उपाध्याय गौर और पारा लीगल वोलेंटियर, कृष्णा प्रजापति उपस्थित थे. शिविर में कुल 25 मामले सामने आये, जिसमें […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 4, 2014 5:47 PM

3 पदमा 1 – शिविर में बैठे अध्यक्ष व अधिवक्ता. पदमा. प्रखंड मुख्यालय में चलंत लोक अदालत का विधिक जागरूकता शिविर लगाया गया. जिसमें स्थायी लोक अदालत के अध्यक्ष रवींद्र नाथ वर्मा, अधिवक्ता प्रकाश कुमार कर्ण, गोपाल उपाध्याय गौर और पारा लीगल वोलेंटियर, कृष्णा प्रजापति उपस्थित थे. शिविर में कुल 25 मामले सामने आये, जिसमें 11 मामले को सुलझाया गया. शिविर में केवला का जमीन विवाद, उत्क्रमित मवि पदमा के सचिव पर राशि का गबन और पारा शिक्षक के निष्कासन का मामला सामने आया. अध्यक्ष रवींद्रनाथ गौर ने कहा कि चलंत लोक अदालत सह विधिक जागरूकता शिविर में ग्रामीण आकर कानूनी सलाह ले सकते हैं. इसके अलावा अन्य मामलों में शिविर के माध्यम से ग्रामीणों को नि:शुल्क अधिवक्ता व अन्य सुविधाएं उपलब्ध करायी जा सकती है. शिविर में बीडीओ मलय कुमार, थाना प्रभारी पंकज भूषण, प्रमुख सुदामा देवी, मुखिया सहदेव प्रसाद मेहता, गौरी शंकर मेहता, शांति देवी, बबीता देवी, सरिता देवी सहित कई ग्रामीण उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version