ओके- फोटो- सेंट्रल पब्लिक स्कूल में लगी विज्ञान प्रदर्शनी
3 हैज1 – प्रदर्शनी में अपने मॉडल के साथ विद्यार्थी.हजारीबाग. सेंट्रल पब्लिक स्कूल में बुधवार को विज्ञान प्रदर्शनी लगायी गयी. इसका उदघाटन मुख्य अतिथि आरपी सिन्हा ने फीता काट कर किया. मौके पर उन्होंने सभी विद्यार्थियों के मॉडलों को ग्रेडिंग किया. प्रदर्शनी में नौशाबा परवीन, शनि दयाल, फरहीन अनवर, कैसर अनवर, मो शाहनवाज, विक्रम, रवि […]
3 हैज1 – प्रदर्शनी में अपने मॉडल के साथ विद्यार्थी.हजारीबाग. सेंट्रल पब्लिक स्कूल में बुधवार को विज्ञान प्रदर्शनी लगायी गयी. इसका उदघाटन मुख्य अतिथि आरपी सिन्हा ने फीता काट कर किया. मौके पर उन्होंने सभी विद्यार्थियों के मॉडलों को ग्रेडिंग किया. प्रदर्शनी में नौशाबा परवीन, शनि दयाल, फरहीन अनवर, कैसर अनवर, मो शाहनवाज, विक्रम, रवि शास्त्री, विक्की, चंदन, दिवाकर, संदीप, नाजिया, कौसर, सचिन ने अपना उत्कृष्ट मॉडल का प्रदर्शन किया. बच्चों को मॉडल बनाने में शिक्षक व शिक्षिका लक्ष्मी प्रसाद, वसंती कुमारी, अनुपमा, निरुपमा, रानी कुमारी, संजीव, संतोष, जागेश्वर, राजीव, रंजीत व विजय कुमार ने सहयोग किया.