ओके- फोटो- डीवीसी में हुई भाव पल्लवन प्रतियोगिता
3 हैज 8 में भाव पल्लवन प्रतियोगिता में शामिल अधिकारी व कर्मचारी. हजारीबाग. डीवीसी राज भाषा कार्यान्वयन उप समिति की ओर से हिंदी पखवारा मनाया जा रहा है. पखवारा एक से 15 सितंबर तक चलेगा. बुधवार को चार प्रतियोगिता हुई. जिसमें वरिष्ठ हिंदी अधिकारी डॉ शांति एक्का के निरीक्षण में भाव पल्लवन प्रतियोगिता हुई. प्रतियोगिता […]
3 हैज 8 में भाव पल्लवन प्रतियोगिता में शामिल अधिकारी व कर्मचारी. हजारीबाग. डीवीसी राज भाषा कार्यान्वयन उप समिति की ओर से हिंदी पखवारा मनाया जा रहा है. पखवारा एक से 15 सितंबर तक चलेगा. बुधवार को चार प्रतियोगिता हुई. जिसमें वरिष्ठ हिंदी अधिकारी डॉ शांति एक्का के निरीक्षण में भाव पल्लवन प्रतियोगिता हुई. प्रतियोगिता में 25 अधिकारियों व कर्मचारियों ने भाग लिया. इनमें जीतेंद्र अग्रवाल, कार्यपालक जन्मेजय पांडा, सूर्यभूषण, गया प्रसाद शर्मा, मंगल सिंह चाकी, सुगातो घोष, अमित कुमार राय, सुरजीत विश्वास सहित कई कर्मचारी शामिल थे. प्रतियोगिता के परिणाम 15 सितंबर को निकलेगा.