ओके- फोटो- निवेदन समिति के अध्यक्ष का बरही में अभिनंदन
3 बरही 2 में- विधायक अके ला यादव का अभिनंदन करते भाजपा कार्यकर्ता. हजारीबाग. बरही विधायक उमाशंकर अकेला यादव को विधानसभा निवेदन समिति के अध्यक्ष बनाये जाने पर भाजपा कार्यकर्ताओं में बरही में कई जगह उनका नागरिक अभिनंदन किया. करसो, देवचंदा मोड़, बरही चौक पर भी विधायक का अभिनंदन किया गया. कार्यक्रम में विधायक प्रतिनिधि […]
3 बरही 2 में- विधायक अके ला यादव का अभिनंदन करते भाजपा कार्यकर्ता. हजारीबाग. बरही विधायक उमाशंकर अकेला यादव को विधानसभा निवेदन समिति के अध्यक्ष बनाये जाने पर भाजपा कार्यकर्ताओं में बरही में कई जगह उनका नागरिक अभिनंदन किया. करसो, देवचंदा मोड़, बरही चौक पर भी विधायक का अभिनंदन किया गया. कार्यक्रम में विधायक प्रतिनिधि अब्दुल मनान वारसी, प्रखंड भाजपा अध्यक्ष मोतीलाल चौधरी सहित अनेक भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे.