ओके- फोटो- मेघा में क्रैश कोर्स 15 से
3हैज 12में- निदेशक अनिमेश पांडेयहजारीबाग. हजारीबाग मटवारी स्थित मेघा सिविल सर्विसेज अकादमी में बीपीएससी व बिहार कर्मचारी चयन आयोग के विभिन्न पदों के लिए क्रैश कोर्स 15 सितंबर से शुरू होगी. यह जानकारी निदेशक अनिमेष पांडेय ने दी. उन्होंने कहा कि बिहार के इन दोनों महत्वपूर्ण परीक्षाओं की तैयारी के लिए संस्थान में सभी विषयों […]
3हैज 12में- निदेशक अनिमेश पांडेयहजारीबाग. हजारीबाग मटवारी स्थित मेघा सिविल सर्विसेज अकादमी में बीपीएससी व बिहार कर्मचारी चयन आयोग के विभिन्न पदों के लिए क्रैश कोर्स 15 सितंबर से शुरू होगी. यह जानकारी निदेशक अनिमेष पांडेय ने दी. उन्होंने कहा कि बिहार के इन दोनों महत्वपूर्ण परीक्षाओं की तैयारी के लिए संस्थान में सभी विषयों के लिए टीम तैयार की गयी है. उन्होंने कहा कि बीपीएससी में सिविल सेवा के लिए कुल 22 विभागों के कुल 746 पद के लिए प्रारंभिक परीक्षा के लिए आवेदन जारी किया है. परीक्षा फॉर्म दो सितंबर से 15 अक्तूबर तक बिहार के विभिन्न डाकघरों में उपलब्ध होगी. परीक्षा फॉर्म भर कर 15 अक्तूबर तक ही प्राप्त किये डाकघरों में जमा करना है. जबकि बिहार कर्मचारी चयन आयोग ने विभिन्न विभागों के लिए इंटर स्तर पर 13,120 पदों व स्नातक स्तर पर 3616 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे गये हैं. आवेदन करने की तिथि एक सितंबर से 11 अक्तूबर निर्धारित है.