सांठ-गांठ करनेवाले मीटर रीडर पर होगी कार्रवाई

हजारीबाग. उपभोक्ताओं से साठ गांठ कर बिजली चोरी कराने वाले मीटर रीडर पर विभाग शिकंजा कसेगी. विभाग इस पर सेक्शन, सब डिवीजन और डिवीजन स्तर पर टीम गठित की है. टीम के सदस्य अचानक उपभोक्ताओं के मीटर की जांच करेंगे. बिलिंग में गड़बड़ी होने पर भी कार्रवाई की जायेगी. विभाग ने इस अभियान पर काम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 4, 2014 5:47 PM

हजारीबाग. उपभोक्ताओं से साठ गांठ कर बिजली चोरी कराने वाले मीटर रीडर पर विभाग शिकंजा कसेगी. विभाग इस पर सेक्शन, सब डिवीजन और डिवीजन स्तर पर टीम गठित की है. टीम के सदस्य अचानक उपभोक्ताओं के मीटर की जांच करेंगे. बिलिंग में गड़बड़ी होने पर भी कार्रवाई की जायेगी. विभाग ने इस अभियान पर काम शुरू कर दिया है. निजी कंपनी करती है मीटर का रीडिंग : हजारीबाग में 40 हजार नियमित बिजली उपभोक्ता हैं. उपभोक्ताओं के बिजली की मीटर का रीडिंग निजी कंपनी द्वारा की जाती है. विभाग को पिछले कई महीनों से मीटर रीडर व उपभोक्ता के बीच सांठ-गांठ कर बिजली चोरी करने का जानकारी मिल रही थी. कार्यपालक अभियंता ने कहा : कार्यपालक अभियंता विनय कुमार ने कहा कि बिजली चोरी कराने वाले मीटर रीडर पर कार्रवाई की जायेगी. बिजली विभाग के मीटर रीडिंग लेने वाले कंपनी को आदेश दिया गया है कि मीटर रीडर को प्रत्येक तीन माह में एक क्षेत्र से दूसरे क्षेत्र में स्थानांतरण किया जाये. उन्होंने कहा कि मीटर बाइपास, हूकिंग और दो ट्रांसफारमरों से लाइन लेनेवाले बिजली उपभोक्ताओं पर बिजली चोरी का मामला दर्ज किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version