इचाक में चाल धंसने से दो मजदूरों की मौत, दो की स्थिति गंभीर

डुमरौन मूर्तिया की घटना इचाक : हजारीबाग जिले के इचाक थाना क्षेत्र के डुमरौन मूर्तिया स्थित पत्थर खदान में शुक्रवार को बड़ी चाल के धंस जाने से दो मजदूर की मौत हो गयी. जबकि दो मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गये. मरनेवाले दोनों नवरत्न सिंह (28) और महेंद्र सिंह (45) औरंगाबाद के तथैया मगनपुर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 13, 2014 7:34 AM

डुमरौन मूर्तिया की घटना

इचाक : हजारीबाग जिले के इचाक थाना क्षेत्र के डुमरौन मूर्तिया स्थित पत्थर खदान में शुक्रवार को बड़ी चाल के धंस जाने से दो मजदूर की मौत हो गयी. जबकि दो मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गये. मरनेवाले दोनों नवरत्न सिंह (28) और महेंद्र सिंह (45) औरंगाबाद के तथैया मगनपुर के रहनेवाले थे. नवरत्न सिंह की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी थी, वहीं महेंद्र सिंह की मौत हजारीबाग सदर अस्पताल में इलाज के दौरान हो गयी. घायल मजदूरों का इलाज निजी अस्पताल में कराये जाने की सूचना है.

इधर, ग्रामीण एक अन्य मजदूर के भी चाल में दबे होने की आशंका जता रहे हैं. शाम छह बजे तक मलबा हटाने का काम शुरू नहीं हो पाया था. इस कारण स्थिति स्पष्ट नहीं हो पा रही है. मजदूरों ने बताया कि दोपहर करीब एक बजे चार-पांच मजदूर चट्टान पर चढ़ कर ड्रील मशीन से होल कर रहे थे. इसी दौरान बड़ा चट्टान मजदूरों पर गिर पड़ा, जिसमें मजदूर दब गये.

शाम तक पड़ा रहा शव

घटना के बाद इचाक थाना प्रभारी नवीन प्रसाद पुलिस जवान के साथ पहुंचे. मृतक के परिजन भी पहुंच चुके हैं. शाम छह बजे तक मृतक नवरत्न सिंह का शव पत्थर खदान में ही पड़ा था. मलबा हटाने का प्रयास भी पुलिस द्वारा नहीं किया जा रहा था. मूर्तिया स्थित पत्थर खदान लगभग दो एकड़ क्षेत्र में फैला हुआ है, जिसकी गहराई 75 से 100 फिट है. सुरक्षा की कोई व्यवस्था नहीं की गयी है. जोखिम उठा कर मजदूर पत्थर तोड़ने का काम करते हैं.

Next Article

Exit mobile version