मांगों को लेकर राजद का धरना
हजारीबाग : राजद अपनी विभिन्न मांगों को लेकर सोमवार को उपायुक्त कार्यालय के समक्ष एक दिवसीय धरना दिया. अध्यक्षता जिला अध्यक्ष भुवनेश्वर पटेल व संचालन मीठू राम ने किया. मुख्य अतिथि प्रदीप श्रीवास्तव ने कहा कि पलामू प्रमंडल सुखाड़ की चपेट में आ गया है. किसान,मजदूर भुखमरी के कगार पर हैं. जानवरों को चारा उपलब्ध […]
हजारीबाग : राजद अपनी विभिन्न मांगों को लेकर सोमवार को उपायुक्त कार्यालय के समक्ष एक दिवसीय धरना दिया. अध्यक्षता जिला अध्यक्ष भुवनेश्वर पटेल व संचालन मीठू राम ने किया. मुख्य अतिथि प्रदीप श्रीवास्तव ने कहा कि पलामू प्रमंडल सुखाड़ की चपेट में आ गया है. किसान,मजदूर भुखमरी के कगार पर हैं. जानवरों को चारा उपलब्ध नहीं है.सरकार राहत कार्य जल्द चलाय.
विशिष्ट अतिथि प्रदेश उपाध्यक्ष अशोक चौरसिया ने कहा कि महंगाई के नारे पर सवार होकर आइ एनडीआर की सरकार महंगाई रोकने में नाकाम हो रही है. उन्होंने कहा कि जनता महंगाई से त्रस्त है.प्रदेश महासचिव अरविंद प्रताप सिंह ने कहा कि पारा शिक्षकों को स्थायी करने की हमारी मांग पुरानी है.
पारा शिक्षकों को अविलंब स्थायी की जाय.जिला अध्यक्ष भुवनेश्वर पटेल ने कहा कि मुखिया पंचायती राज का एक मजबूत स्तंभ है. उनके मानदेय में वृद्धि की जाय .इसी तरह वार्ड सदस्यों का मानदेय भी सुनिश्चित किया जाय.धरना को कमल गोप, अमीन अंसारी, शेर मोहम्मद खान, इस्माइल अंसारी, अस्मत अली ,चुरामन गोप, टेकलाल महतो, दीपक पाठक, अनुज तिवारी ,विनय भारती, गुड्डू सिंह, चांदसी यादव एवं बिरजू प्रसाद मेहता ने संबोधित किया.धरना में काफी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे.