चार विधानसभा क्षेत्र में 15 लाख 95 हजार 649 मतदाता करेंगे मतदान

चुनाव: हजारीबाग के चार विधानसभा क्षेत्र में 13 और 20 नवंबर को होगा दो चरणों में मतदान

By Prabhat Khabar News Desk | October 15, 2024 8:33 PM

हजारीबाग. हजारीबाग जिले के चार विधानसभा क्षेत्र का चुनाव दो चरण में होगा. पहले चरण का चुनाव 13 नवंबर को 20 बरकट्ठा, 21 बरही और 25 हजारीबाग विधानसभा क्षेत्र का चुनाव होगा. दूसरे चरण का चुनाव 20 नवंबर को 24 मांंडू विधानसभा क्षेत्र का चुनाव होगा. यह जानकारी डीसी नैंसी सहाय ने निर्वाचन आयोग द्वारा आचार संहिता लागू किये जाने के बाद प्रेस वार्ता में दी. डीसी ने बताया कि जिले के चार विधानसभा क्षेत्र में 15 लाख 95 हजार 649 मतदाता वोट डालेंगे. इसके लिये 1866 मतदान केंद्र बनाये गये हैं, जिसमें हजारीबाग जिला प्रशासनिक क्षेत्र में 1668 मतदान केंद्र है. हजारीबाग सदर विधानसभा क्षेत्र का रिटर्निंग ऑफिसर सदर एसडीओ अशोक कुमार और मांडू विधानसभा क्षेत्र का आरओ अपर समाहर्ता संतोष कुमार सिंह को बनाया गया है. इन दोनों विधानसभा क्षेत्र का नामांकन हजारीबाग मुख्यालय में होगा. जबकि बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र का आरओ बरही एलआरडीसी और बरही विधानसभा क्षेत्र का आरओ बरही एसडीओ होगें. इन दोनों विधानसभा क्षेत्र का नामांकन बरही अनुमंडल कार्यालय में किया जायेगा. पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि सभी मतदान केंद्रों पर मतदाता निर्भीक होकर मतदान करेंगे. इसके लिये पुलिस की 50 कंपनी की मांग की गयी है. बीएसएफ की पांच कंपनी जिला प्रशासन को 16 अक्तूबर को मिलेगी. जो जिले के सभी मतदान केंद्र के रास्तों की जांच करने का कार्य शुरू कर देगी. उन्होंने बताया कि जिले में वाहनों की जांच के लिए विभिन्न सड़कों पर 15 चेक पोस्ट लगाये जायेंगे.

कब, क्या होगा- विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के लिए गजट प्रकाशन 18 अक्तूबर को होगा. नामांकन की अंतिम तिथि 25 अक्तूबर है. प्रत्याशियों द्वारा भरे गये नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी 28 अक्तूबर और नाम वापसी की अंतिम तिथि 30 अक्तूबर है. 13 नवंबर को मतदान होगा, जबकि 23 नवंबर को मतगणना होगी. दूसरे चरण के चुनाव के लिए गजट 22 अक्तूबर, नामांकन की तिथि 29 अक्तूबर, नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी 30 अक्तूबर और नाम वापसी की अंतिम तिथि एक नवंबर को होगी. मतदान 20 नवंबर को और मतगणना 23 नवंबर को होगी. 25 नवंबर के पूर्व चुनाव संबंधी सभी प्रक्रिया पूरी कर ली जायेगी.

50 हजार 326 नये मतदाता करेंगे वोट- जिले के चार विधानसभा क्षेत्र में 50 हजार 326 नये मतदाता का नाम मतदाता सूची में जोड़ा गया है. इसमें 18 से 19 वर्ष के युवा मतदाता 42 हजार 578 शामिल हैं, जो पहली बार वोट करेंगे. मतदाता सूची में नाम जोड़ने की कार्रवाई अब भी जारी रहेगी

बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाता को होम वोटिंग की सुविधा

जिले में 22 हजार 287 दिव्यांग मतदाता हैं और 80 वर्ष से अधिक आयु वाले 8547 मतदाता हैं. इन सभी मतदाताओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए होम वोटिंग करने की सुविधा मिलेगी. दिव्यांग मतदाता के लिए मतदान केंद्र में व्हील चेयर की सुविधा होगी.

बॉक्स में लेना

किस विधानसभा में कितने मतदाता व मतदान केंद्र

विधानसभा कुल मतदाता मतदान केंद्र

20 बरकट्ठा 387023 470

21 बरही 335339 400

24 मांडू 430990 510

25 हजारीबाग 440297 486

चुनाव को लेकर 15 कोषांग का गठन किया गया है. कुल 1668 मतदान केंद्रों के लिए 268 सेक्टर बनाये गये हैं. सभी सेक्टर दंडाधिकारी और पुलिस दंडाधिकारी की नियुक्ति कर दी गयी है. निर्वाचन आयोग ने सी-विजिल एप को एक्टिव किया है. किसी प्रकार की जानकारी इस एप में माध्यम से ले सकते हैं या शिकायत भी दर्ज कर सकते हैं. वहीं वोटर हेल्प लाइन एप व टोल फ्री नंबर 1950 के माध्यम से मतदान केंद्र की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

प्रेस वार्ता में प्रशिक्षु आइएएस लोकेश बारंगे, अपर समाहर्ता संतोष कुमार सिंह, एसडीओ अशोक कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी मां देवप्रिया समेत कई अधिकारी शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version