हजारीबाग : कर्ज के बोझ से परिवार ने दे दी जान
हजारीबाग : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बहेरी गांव निवासी दिलीप राम (38) ने कर्ज के बोझ से परेशान होकर पत्नी किरण देवी (29) व बिटू उर्फ शांतनु (7) को सल्फास की गोली खिलायी, फिर खुद खाकर आत्महत्या कर ली. घटना बुधवार दोपहर की है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद […]
हजारीबाग : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बहेरी गांव निवासी दिलीप राम (38) ने कर्ज के बोझ से परेशान होकर पत्नी किरण देवी (29) व बिटू उर्फ शांतनु (7) को सल्फास की गोली खिलायी, फिर खुद खाकर आत्महत्या कर ली.
घटना बुधवार दोपहर की है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजन को सौंप दिया. दिलीप राम ससुराल झरपो से पत्नी किरण देवी व पुत्र बिटू को लेकर बाइक से बहेरी लौट रहे थे. चोरहेता जंगल, गुरहेत मोड़ पर एक पेड़ के नीचे दिलीप ने पत्नी व बेटे को सल्फास की गोली खिलायी. फिर खुद खा लिया. इससे घटनास्थल पर ही पत्नी व पुत्र की मौत हो गयी.
दिलीप का दम घुटने लगा, तो उसने अपने दोस्त बड़कू और सुखदेव को जानकारी दी. दोनों तुरंत घटनास्थल पहुंचे. इस बीच ममेरा भाई अरुण भी पहुंच गया. अरुण ने तत्काल दिलीप को सदर अस्पताल पहुंचाया. जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया. ग्रामीणों ने बताया कि दिलीप राम के ऊपर कर्ज का दबाव था.