दुर्घटना में एक की मौत, एक घायल
सड़क दुर्घटना में परवेज आलम (18 वर्ष) पिता दाउद अंसारी ग्राम धनवार की मौत हो गयी. मासूम अंसारी पिता मो मुरशीद आलम ग्राम कोनरा घायल हो गया. घायल को बरही अनुमंडलीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. दुर्घटना गुरुवार को जीटी रोड पर बिलौतिया मोड़ के पास हुई. दोनों […]
सड़क दुर्घटना में परवेज आलम (18 वर्ष) पिता दाउद अंसारी ग्राम धनवार की मौत हो गयी. मासूम अंसारी पिता मो मुरशीद आलम ग्राम कोनरा घायल हो गया. घायल को बरही अनुमंडलीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. दुर्घटना गुरुवार को जीटी रोड पर बिलौतिया मोड़ के पास हुई. दोनों एक बाइक पर थे. एक अज्ञात वाहन ने मोटरसाइकिल को चपेट में ले लिया. मृतक परवेज आलम विधायक प्रतिनिधि अब्दुल मनान वारसी का संबंधी था.
छत से गिरने से मौत
बड़कागांव. प्रखंड के ग्राम महुंगाई कला में रफीक अंसारी (55 वर्ष) की छत से गिर गये. इलाज के लिए बड़कागांव लाने के क्रम में उनकी मौत हो गयी.
सड़क दुर्घटना में दो लोग घायल
बरकट्ठा. गोरहर गांव के समीप हुई सड़क हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. हादसे में महमूद मियां(48) पिता स्व गफ्फ ार मियां ग्राम गोरहर तथा महेश सिंह (35) पिता जीवाधन सिंह ग्राम अटका बगोदर निवासी घायल हो गये. घटना गुरुवार सुबह जीटी रोड पर मोटरसाइकि ल दुर्घटना में हुई. घायलों को बरकट्ठा अस्पताल से चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया.
कोयला लदा वाहन पकड़ाया, एक को जेल
चरही. चरही पुलिस ने गुरुवार को एक वाहन पर लदा 15 बोरा अवैध कोयला पकड़ा. चालक बरियठ निवासी धर्मेद्र मेहता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. जबकि एक फरार हो गया. कोयला परेज से लाद कर हजारीबाग की ओर ले जाया जा रहा था.
उग्रवादियों के खिलाफ छापामारी
चरही. चरही पुलिस ने गुरुवार को उग्रवादियों के खिलाफ जोराकाठ, जाहूदाग, सीरकोल, सरवाहा, दलदलिया जंगल में सघन छापामारी अभियान चलाया. अभियान में चरही पुलिस के अलावा जैप के जवान शामिल थे.