हुकुमनाथ अध्यक्ष व सचिव विनोद चुने गये
गिद्दी सी लोकल सेल समिति की बैठक बुधवार को गिद्दी सी फुटबॉल मैदान में हुई. इसकी अध्यक्षता हुकुमनाथ महतो ने की व संचालन दौलत महतो ने किया. बैठक में लोकल सेल से जुड़े कई बिंदुओं पर चर्चा की गयी. बैठक में लोबिंद करमाली, नेमन यादव, सुजीत महतो, संजय राम, दौलत महतो, हुकुमनाथ महतो, विनोद महतो, […]
गिद्दी सी लोकल सेल समिति की बैठक बुधवार को गिद्दी सी फुटबॉल मैदान में हुई. इसकी अध्यक्षता हुकुमनाथ महतो ने की व संचालन दौलत महतो ने किया. बैठक में लोकल सेल से जुड़े कई बिंदुओं पर चर्चा की गयी. बैठक में लोबिंद करमाली, नेमन यादव, सुजीत महतो, संजय राम, दौलत महतो, हुकुमनाथ महतो, विनोद महतो, दिनेश महतो, एनुल अंसारी, राजेश टुडू, विष्णु महतो, टिकेश्वर महतो, कौलेश्वर राम, अमरूल हसन, माणिकचंद महतो, गनौरी महतो, नागेश्वर महतो, नागेश्वर ठाकुर, मौजिम, तुलसी महतो, गणोश महतो, मुंशी यादव आदि ने अपनी बातें रखी. वक्ताओं ने कहा कि पिछले दिन आंदोलन के दौरान सेल समिति के पदाधिकारी ने मजदूरों के पक्ष में समझौता वार्ता नहीं की थी. उनके इस कदम से मजदूरों में विरोध उत्पन्न हो गया था. मजदूरों ने ही लोकल सेल संचालन समिति गठित करने की मांग उठायी थी. वक्ताओं ने कहा कि मजदूरों की मांग को अनदेखा नहीं किया जा सकता है.