हुकुमनाथ अध्यक्ष व सचिव विनोद चुने गये

गिद्दी सी लोकल सेल समिति की बैठक बुधवार को गिद्दी सी फुटबॉल मैदान में हुई. इसकी अध्यक्षता हुकुमनाथ महतो ने की व संचालन दौलत महतो ने किया. बैठक में लोकल सेल से जुड़े कई बिंदुओं पर चर्चा की गयी. बैठक में लोबिंद करमाली, नेमन यादव, सुजीत महतो, संजय राम, दौलत महतो, हुकुमनाथ महतो, विनोद महतो, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 10, 2014 3:21 AM

गिद्दी सी लोकल सेल समिति की बैठक बुधवार को गिद्दी सी फुटबॉल मैदान में हुई. इसकी अध्यक्षता हुकुमनाथ महतो ने की व संचालन दौलत महतो ने किया. बैठक में लोकल सेल से जुड़े कई बिंदुओं पर चर्चा की गयी. बैठक में लोबिंद करमाली, नेमन यादव, सुजीत महतो, संजय राम, दौलत महतो, हुकुमनाथ महतो, विनोद महतो, दिनेश महतो, एनुल अंसारी, राजेश टुडू, विष्णु महतो, टिकेश्वर महतो, कौलेश्वर राम, अमरूल हसन, माणिकचंद महतो, गनौरी महतो, नागेश्वर महतो, नागेश्वर ठाकुर, मौजिम, तुलसी महतो, गणोश महतो, मुंशी यादव आदि ने अपनी बातें रखी. वक्ताओं ने कहा कि पिछले दिन आंदोलन के दौरान सेल समिति के पदाधिकारी ने मजदूरों के पक्ष में समझौता वार्ता नहीं की थी. उनके इस कदम से मजदूरों में विरोध उत्पन्न हो गया था. मजदूरों ने ही लोकल सेल संचालन समिति गठित करने की मांग उठायी थी. वक्ताओं ने कहा कि मजदूरों की मांग को अनदेखा नहीं किया जा सकता है.

बैठक में लोकल सेल संचालन समिति का गठन किया गया. सर्वसम्मति से अध्यक्ष हुकुमनाथ महतो, सचिव विनोद महतो, उपाध्यक्ष नेमन यादव, उप सचिव अमरूल हसन, कोषाध्यक्ष तुलसी महतो व संरक्षक दौलत महतो चुने गये. कमेटी में 33 लोगों को सदस्य के रूप में रखा गया है. बैठक में कमेटी के पदाधिकारियों ने कहा कि गिद्दी सी लोकल सेल संचालन समिति की पुरानी कमेटी भंग कर दी गयी है. अब नयी कमेटी ही लोकल सेल को संचालित करेगी. कमेटी के नये पदाधिकारी हुकुमनाथ महतो, विनोद महतो ने कहा कि गिद्दी सी में लोकल सेल की गाड़ियां बढ़ाने तथा मजदूरों के रोजगार के सवाल पर जल्द ही आंदोलन की रूपरेखा तैयार की जायेगी. बैठक में असलम, उमेश यादव, बबलू मांझी, जयलाल महतो, संदीप महतो, शमीम अंसारी, विक्की रैन, राजेश मुमरू, केतर मुंडा, भुवनेश्वर महतो, खेमनाथ महतो, पी ठाकुर, त्रिवेणी महतो, भेखलाल, मालती, मंगरी, ललवा, अनिता, राजो आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version