गबन के आरोपी सिविल सजर्न के खिलाफ वारंट

हजारीबाग : रामगढ़ सिविल सजर्न डॉ प्रदीप कुमार पांडेय की गिरफ्तारी का गैर जमानती वारंट न्यायालय से सोमवार को जारी हुआ है. प्रभारी एसडीजेएम सत्यकाम प्रियदर्शी की अदालत से वारंट जारी हुआ है. सिविल सजर्न पर वित्तीय अनियमितता बरते जाने व गबन का मामला रामगढ़ थाना में दर्ज है. सोमवार को इस मामले के अनुसंधानकर्ता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 14, 2014 4:13 AM
हजारीबाग : रामगढ़ सिविल सजर्न डॉ प्रदीप कुमार पांडेय की गिरफ्तारी का गैर जमानती वारंट न्यायालय से सोमवार को जारी हुआ है. प्रभारी एसडीजेएम सत्यकाम प्रियदर्शी की अदालत से वारंट जारी हुआ है.
सिविल सजर्न पर वित्तीय अनियमितता बरते जाने व गबन का मामला रामगढ़ थाना में दर्ज है. सोमवार को इस मामले के अनुसंधानकर्ता पुलिस पदाधिकारी ने वारंट के लिए न्यायालय में अरजी दी थी. कोर्ट ने रामगढ़ पुलिस को निर्देश दिया कि सिविल सजर्न को 30 दिनों के अंदर गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करें.
क्या है मामला : रामगढ़ सिविल सजर्न डॉ पीके पांडेय पर जिले भर में ममता वाहनों को फरजी भुगतान करने में अनियमितता बरते जाने का आरोप लगाया गया है. प्राथमिकी दर्ज करने से पहले रामगढ़ उपायुक्त अबु इमरान ने पूरे मामले की जांच के लिए टीम गठित की थी. जांच रिपोर्ट में अनियमितता उजागर होने के बाद डीसी के निर्देश पर रामगढ़ थाना में सिविल सजर्न के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है.

Next Article

Exit mobile version