सड़क दुर्घटना में दो घायल, रेफर
बरकट्ठा. पतालसुर नदी के समीप हुई सड़क दुर्घटना में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना मंगलवार सुबह जीटी रोड पर मोटरसाइकिल के दुर्घटनाग्रस्त होने से हुई. इसमें बाइक सवार मो बेजान (25) पिता अब्दुल सत्तार तथा नुरेसा खातून (35) पति मो मकबूल दोनों ग्राम बनहा इटखोरी निवासी घायल हो गये. घायलों को […]
बरकट्ठा. पतालसुर नदी के समीप हुई सड़क दुर्घटना में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना मंगलवार सुबह जीटी रोड पर मोटरसाइकिल के दुर्घटनाग्रस्त होने से हुई. इसमें बाइक सवार मो बेजान (25) पिता अब्दुल सत्तार तथा नुरेसा खातून (35) पति मो मकबूल दोनों ग्राम बनहा इटखोरी निवासी घायल हो गये. घायलों को बरकट्ठा अस्पताल से चिकित्सकों ने गंभीर अवस्था में सदर अस्पताल हजारीबाग रेफर कर दिया.