कांग्रेस कार्यकर्ता झामुमो में शामिल
14 हैज60 में मुमताज अंसारी चुरचू. झामुमो क ी संकल्प रैली में पिपरा के 20 कांग्रेसी कार्यकर्ता झामुमो में शामिल हो गये. रैली का नेतृत्व मुमताज अंसारी व सकूर वारसी ने किया. कुजू में आयोजित रैली में मुख्य अतिथि झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन, मंत्री जयप्रकाश भाई पटेल तथा पूर्व मंत्री मथुरा प्रसाद महतो ने पार्टी […]
14 हैज60 में मुमताज अंसारी चुरचू. झामुमो क ी संकल्प रैली में पिपरा के 20 कांग्रेसी कार्यकर्ता झामुमो में शामिल हो गये. रैली का नेतृत्व मुमताज अंसारी व सकूर वारसी ने किया. कुजू में आयोजित रैली में मुख्य अतिथि झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन, मंत्री जयप्रकाश भाई पटेल तथा पूर्व मंत्री मथुरा प्रसाद महतो ने पार्टी में शामिल कार्यकर्ताओं का फूलमाला पहना कर स्वागत किया. झामुमो में शामिल होनेवालों में पिपरा हदीश अंसारी, मजबुल हसन, रमजान अंसारी,इम्तियाज, मो मुनुरुद्दीन,मोदी, जियाहीद,सबीर,जाहिद, उस्मान, गुलाम नबी मस्तान, मौलाना नौसाद, सेराज अंसारी, मो साहिद, मो हाफीज, मो बिनअंसारी,जाहीर अंसारी,सकील अहमद, मो जमीरुद्दीन सहित अन्य कार्यकर्ता शामिल हैं.