प्राकृतिक आपदा से प्रभावित लोग सड़क पर उतरे
14 हैज 81 में- जीटी रोड जाम करते प्राकृतिक आपदा से प्रभावित लोग. चौपारण. हुदहुद तूफान व बारिश से प्रभावित पवई तथा केसठ कमलवार गांव के लोगों ने मंगलवार को जीटी रोड जाम कर दिया. प्रभावितों का नेतृत्व झाविमो के बरही विधानसभा प्रभारी योगेंद्र प्रताप सिंह ने किया. श्री सिंह ने प्रभावित लोगों को तत्काल […]
14 हैज 81 में- जीटी रोड जाम करते प्राकृतिक आपदा से प्रभावित लोग. चौपारण. हुदहुद तूफान व बारिश से प्रभावित पवई तथा केसठ कमलवार गांव के लोगों ने मंगलवार को जीटी रोड जाम कर दिया. प्रभावितों का नेतृत्व झाविमो के बरही विधानसभा प्रभारी योगेंद्र प्रताप सिंह ने किया. श्री सिंह ने प्रभावित लोगों को तत्काल मुआवजा देने की मांग की. सीओ साधु चरण देवगम के आश्वासन के बाद जाम हटा लिया गया. मौके पर सुनील सिंह,अशोक सिंह, बीरेंद्र कुमार राणा, संजय सिंह, भागीरथ साव, मो मिनहाज, मो जबार, मो मुस्तकीम, मो अफजल, विश्वनाथ पांडेय, विजय सिंह, बबलू सिंह, चितो साव, भुनेश्वर साव, युगल साव, पिंटू यादव सहित कई लोग शामिल थे.