हजारीबाग चाणक्या के 11 विद्यार्थी यूपीएससी पीटी में सफल14हैज 5- संस्थान के सफल अभ्यार्थी.हजारीबाग. हजारीबाग कौशल्या प्लाजा स्थित चाणक्या आइएएस एकेडमी ने अपनी गुणवत्ता को एक बार फिर प्रमाणित किया है. संस्थान के विद्यार्थियों ने यूपीएसस पीटी परीक्षा में सफलता हासिल की. इसमें हजारीबाग डीपूगढ़ा निवासी पीके श्रीवास्तव के पुत्र अनिमेष श्रीवास्तव, टाटीझरिया निवासी स्व. दिनेश्वर राम के पुत्र उमेश कुमार, कृष्णापुरी मटवारी निवासी राजवंशी सिंह के पुत्र मनीष देव, चतरा निवासी एमके दास के पुत्र अभिषेक कुमार दास, जबरा कोर्रा निवासी बसंत प्रसााद के पुत्र सौरभ कुमार, कुमार अभिषेक( एसपी सिन्हा),आशीष कुमार(पिता नंदलाल यादव), सरजन देवगन शामिल हंै. वाइस प्रेसिडंेट विनय मिश्रा ने बताया कि हजारीबाग संस्थान से पहली बार यूपीएससी परीक्षा में 19 विद्यार्थी शामिल हुए. इसमें 11 विद्यार्थियों ने सफलता हासिल की है. हजारीबाग के विद्यार्थियों के लिए आइएएस बनना सिर्फ सपना नहीं होगा,बल्कि वास्तव में वे आइएएस बन सकेंगे. इसका प्रमाण यह रिजल्ट है. उन्होंने यूपीएससी मुख्य परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों सेको कहा कि समय का सही सदुपयोग करते हंै तो आपकी तैयारी औरों से अलग हो सकती है. बेहतर प्रदर्शन करके कामयाबी की नयी इबादत लिख सकते हैं. श्री मिश्रा ने कहा कि विषयों की एक सूची बना कर विद्यार्थी अपनी तैयारी की योजना इसी के अनुरूप करें. आप अपने विषय से संबंधित टॉपिक्स पढ़े और महत्त्वपूर्ण टॉपिक्स को नोट भी करें. खुद को हमेशा अपडेट रखें. विनय मिश्रा ने कहा कि सिविल सेवा के मुख्य परीक्षा में अपनी सफलता सुनिश्चित करनी है, तो सभी प्रश्नों पर बराबर ध्यान दें. ऐसा न हो कि एक पेपर पर आप खूब मेहनत करें और दूसरे पर कम ध्यान दें. आप सभी प्रश्न पत्रों में अधिक से अधिक अंक हासिल करेंगे, तो सिविल सेवा में आपका चयन काफी हद तक सुनिश्चित हो जायेगा. आप मुख्य परीक्षा में जितना ज्यादा अंक पायेंगे उससे न केवल इस परीक्षा में आपकी सफलता पक्की होगी, बल्कि आप मेरिट लिस्ट में ऊपर स्थान पाकर आइएएस, आइपीएस, आइएफएस या समकक्ष कैडर के अधिकारी बन सकते हंै. सभी सफल विद्यार्थियों को विनय मिश्रा, जेनरल मैनेजर रिमा मिश्रा, शिक्षक तथा कर्मचारियों ने बधाई दी. सफल विद्यार्थियों ने संस्था के वाइस प्रेसिडेंट विनय मिश्रा के योगदान की तरीफ करते हुए बताया कि उनका डायनमिक व्यक्तिव एवं मार्गदर्शन ने हमारी सफलता में अहम योगदान दिया है.चाणक्या आइएएस एकेडमी की विशेषता* सभी विषय विशेषज्ञ दिल्ली से आते हैं.* भव्य पुस्तकालय की सुविधा.* वातानुकूलित कक्षाएं.* जीडी रूम की सुविधा.* सक्सेस गुरु एके मिश्रा तथा विनय मिश्रा से मार्गदर्शन.* स्वयं चाणक्या की मासिक पत्रिका चाणक्या सिविल सर्विसेज टुडे.* आइएएस, आइपीएस तथा आइएफएस से अध्ययन की सुविधा.
Advertisement
हजारीबाग शाखा के विद्यार्थी भी बनेंगे आइएएस : विनय मिश्रा
हजारीबाग चाणक्या के 11 विद्यार्थी यूपीएससी पीटी में सफल14हैज 5- संस्थान के सफल अभ्यार्थी.हजारीबाग. हजारीबाग कौशल्या प्लाजा स्थित चाणक्या आइएएस एकेडमी ने अपनी गुणवत्ता को एक बार फिर प्रमाणित किया है. संस्थान के विद्यार्थियों ने यूपीएसस पीटी परीक्षा में सफलता हासिल की. इसमें हजारीबाग डीपूगढ़ा निवासी पीके श्रीवास्तव के पुत्र अनिमेष श्रीवास्तव, टाटीझरिया निवासी स्व. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement