सांसद का दाउजी नगर में स्वागत
14पदमा1 में- जयंत सिन्हा का स्वागत करते भाजपा कार्यकर्ता. पदमा. सांसद जयंत सिन्हा का पदमा प्रखंड के दाउजी नगर में भाजपा कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. जयंत सिन्हा प्रखंड के बंदरबेला, कुट्टीपीसी, परदेवा और केवला ग्राम का सघन दौरा किया. इस दौरान कई जगहों पर प्रखंड में पहली बार पहुंचे जयंत सिन्हा का स्वागत हुआ. […]
14पदमा1 में- जयंत सिन्हा का स्वागत करते भाजपा कार्यकर्ता. पदमा. सांसद जयंत सिन्हा का पदमा प्रखंड के दाउजी नगर में भाजपा कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. जयंत सिन्हा प्रखंड के बंदरबेला, कुट्टीपीसी, परदेवा और केवला ग्राम का सघन दौरा किया. इस दौरान कई जगहों पर प्रखंड में पहली बार पहुंचे जयंत सिन्हा का स्वागत हुआ. परदेवा में ग्रामीणों ने सांसद से पुल निर्माण की मांग की. वहीं सरैया पंचायत के ग्रामीणों ने मंगरदाहा डैम निर्माण की मांग की. सरैया में प्रखंड की सहिया दीदी ने जयंत सिन्हा को मांग पत्र देते हुए मानदेय भुगतान की मांग की. इस पर जयंत सिन्हा ने कहा कि अगर सहिया दीदी का अन्य राज्यों में मानदेय भुगतान होता होगा तो मैं झारखंड के सहिया को भी मानदेय दिलाने का प्रयास करूंगा. सांसद के साथ उदयभान नारायण सिंह, अर्जुन साव, अजय मेहता, गणेश यादव, महावीर साव, दीपक सिन्हा, सुरेंद्र गुप्ता, कैलाश मेहता, राजेंद्र मेहता, परमेश्वर पांडेय, सुभाष यादव, भरत पांडेय सहित कई भाजपा कार्यकर्ता शामिल थे.